बांसवाड़ा में विकास अधिकारी 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उदयपुर। ए.सी.बी. (A.C.B.) मुख्यालय के निर्देश पर बांसवाड़ा (Banswara) इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये पूरणमल मीणा (Puranmal Meena) विकास अधिकारी पंचायत समिति तलवाड़ा, जिला बांसवाड़ा को परिवादी से 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमन्त प्रियदर्शी (Hemant Priyadarshi) ने बताया कि ए.सी.बी. की बांसवाड़ा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि ग्राम पंचायत कूपड़ा के विभागीय निरीक्षण के दौरान स्वीकृत कार्याें यू.सी./सी.सी. में कमियाँ बताकर उक्त कार्याें के बकाया भुगतान राशि लगभग 1 करोड़ 50 लाख की राशि के भुगतान की एवज में स्वयं के दो प्रतिशत कमीशन के हिसाब से पूरणमल मीणा विकास अधिकारी पंचायत समिति तलवाड़ा, जिला बांसवाड़ा द्वारा 3 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। कमीशन नहीं देने पर निरीक्षण में कमियाँ बताकर परिवादी को निलम्बित करने एवं विभागीय कार्यवाही करने की अनुशंसा की धमकी भी दी जा रही है। इस पर एसीबी, उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्रप्रसाद गोयल (Rajendraprasad Goyal) के निर्देशन में एसीबी की बांसवाड़ा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव जोशी (Rajeev Joshi) के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर मय टीम ट्रेप कार्यवाही करते हुये पूरणमल मीणा पुत्र रामखिलाड़ी मीणा निवासी 247, मालवीया नगर, पुलिस थाना कोतवाली, जिला अलवर हाल विकास अधिकारी पंचायत समिति तलवाड़ा, जिला बांसवाड़ा को 80 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी विकास अधिकारी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 70 हजार रुपये की रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्रप्रसाद गोयल के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक का कर पश्चात लाभ 51 प्रतिशत बढ़ा

पिम्स मेवाड़ कप क्रिकेट : टाइटन व स्पार्टन ने दर्ज की जीत

यह बोलने का समय, बोलना होगा और खतरे भी उठाने होंगे

एचडीएफसी बैंक के बेहतर कार्य परिणाम

उदयपुर दोपहर द्वारा शहर की अतिविशिष्ट विभूतियों का बहुमान

श्रीजी प्रभु को आरोगाया सवा लाख आम का भोग

पिम्स हॉस्पिटल में विश्व रेडियोलॉजी दिवस मनाया

2475 PACS/Coop Societies get initial approval to operate Jan Aushadi Kendras: Amit Shah

Bollywood’s KhiladiAkshay Kumar receives a warm welcome from Radisson Blu Palace Resort & Spa, U...

स्वर्णिम स्टार्टअप एन्ड इनोवेशन यूनिवर्सिटी ने आचार्यश्री प्रसन्नसागरजी महाराज को प्रदान की मानद उपा...

राजस्थान में एचडीएफसी बैंक की एमएसएमई लोन बुक ने अग्रिम में13000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया

''राइट टू हेल्थ'' बिल का विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *