स्कूल में एक बच्चे ने दूसरे बच्चे को चाकू मारा

उदयपुर में माहौल बिगड़ा, इंटरनेट बंद, कई जगह हिंसा, गाडिय़ां जलाईं, मॉल में तोडफ़ोड़-पथराव
उदयपुर।
शहर में में शुक्रवार को सरकारी स्कूल के दो छात्रों में झगड़ा हो गया। इस पर एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से वार कर गंभीर घायल कर दिया। झगड़े के बाद शहर में तनाव हो गया। लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोडफ़ोड़ की और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।

In Udaipur, violence broke out after a stabbing incident at a school on Friday, miscreants vandalized Arwana Mall at Hathipol.

इसके बाद कलेक्टर ने शहर में धारा-144 लागू कर दी। संभागीय आयुक्त ने रात 10 बजे से आगामी 24 घंटे तक नेटबंदी का आदेश जारी किया। घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 10.30 बजे हुई। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भट्टियानी चौहट्टा में एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद नाबालिग आरोपी फरार हो गया। स्कूल के टीचर घायल स्टूडेंट को महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Cars burnt by rioters during violence that broke out following a stabbing incident at a school in Udaipur on Friday.


घटना में शामिल दोनों छात्र अलग-अलग धर्म के हैं। मामले का पता चलते ही हिंदू संगठनों ने शहर के चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया में दुकानें बंद करवा दीं। इसके बाद भीड़ हिंसक हो गई। भीड़ ने हाथीपोल स्थित अरवाना शॉपिंग मॉल में तोडफ़ोड़ की और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। शहर के लगभग सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात है। इसमें शहर के करीब 15 थानों का जाब्ता लगाया है। पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। सभी पुलिस अफसर फील्ड में रहकर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। धारा 144 की पालना कराई जा रही है। लोगों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें।

Related posts:

जार की पहल पर साहित्‍यकार की विधवा पत्‍नी की सहायतार्थ आगे बढे कई हाथ

Vedanta Chairman hails Rajasthan as India's Next Industrial Powerhouse

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा को मिली एनएबीएच की मान्यता

स्वस्थ दिल के लिए 10 किलोमीटर दौड़ेगा उदयपुर

पिम्स, उमरड़ा के सहयोग से ‘प्लास्टिक को कहे ना अभियान का आगाज’

साई तिरूपति यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ

Hindustan Zinc Raises Awareness on Basic Steps to Prevent Communicable Diseases on Dussehra and Glob...

नारायण सेवा संस्थान का 35वां सामूहिक विवाह समारोह

हिन्दुस्तान जिंक ने वैल्यू चैन में डिजिटल नवाचार को बढ़ावा देने वाले स्टार्टअप को किया सम्मानित

मेवाड़ चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ

उदयपुर में अर्बन - 95 प्रोजेक्ट के फस्र्ट फेज का सफलतापूर्वक समापन

सात दिवसीय तम्बाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम संपन्न