समयबद्ध ढंग से संपादित हो निर्वाचन संबंधी तैयारियां
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली ‘टीम इलेक्शन’ की बैठक
उदयपुर : आसन्न लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियां को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में लोकसभा चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने के उद्देश्य से सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी व टीम उदयपुर आवश्यक तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल ने बुधवार शामचुनाव से जुड़े प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
कलक्टर पोसवाल ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार चुनाव प्रक्रिया को संपादित करने के लिए नियुक्त पीआरओ, पीओ 1, पीओ 2 व पीओ 3 के प्रथम प्रशिक्षण यथाशीघ्र आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोग के प्रावधानों के अनुरूप प्रशिक्षण अलग-अलग समूहों में करने के लिए संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांने वर्तमान में संचालित बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर प्रशिक्षण की तिथियां व स्थान के विकल्पों पर चर्चा करते हुए जल्द से जल्द उपयुक्त स्थल तय कर प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलक्टर पोसवाल ने चुनाव कलेण्डर के तहत निर्धारित गतिविधियों के संपादन की भी संबंधित प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचन कार्ययोजना, आचार संहिता लागू होते ही उसकी पालना सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक टीमों के गठन, पर्यवेक्षण तथा उनकी दैनिक रिपोर्ट को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण रखने, स्वीप गतिविधियों में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने सहित अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी दायित्वों का समयबद्ध ढंग से निर्वहन हो ताकि सुचारू निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजीव द्विवेदी, सीईओ जिला परिषद व स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़, यूडीए ओएसडी व प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक डॉ मजहर हुसैन, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. प्रणय जोशी आदि उपस्थित रहे।
लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन हुआ मुस्तैद
तीन दिवसीय विशाल योग महोत्सव का आयोजन 8 मार्च से
Reliance Foundation announces Vantara - a comprehensive Animal Rescue, Care, Conservation and Rehabi...
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 25 मई को
JK TYRE PARTIALLY RESUMES OPERATIONS IN INDIA
जार द्वारा पत्रकारों को हेलमेट वितरित
यूएन-हेबिटेट्स के वर्ल्ड अरबन फोरम-2020 पुणे, उदयपुर के साथ बर्नांड वेन लीर फाउण्डेशन ने बच्चों के ष...
त्याग -तपस्या की मूर्ति मातृशक्ति का हो सम्मान - अग्रवाल
हिन्द जिंक स्कूल का वार्शिकोत्सव, स्पंदन 2019 आयोजित
डॉ. छापरवाल को मिली फेलो ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ फिजीशियन की मानद उपाधि
मुकेश कलाल मुख्य संरक्षक तथा चेतन जैन सचिव मनोनीत
Hindustan Zinc Publishes 1st Environmental Product Declaration (EPD) for Zinc Products
New Kia Sonet World Premiere in India