एचडीएफसी बैंक का हर महीने 5 लाख कार्ड जोडऩे का लक्ष्य

उदयपुर। भारत के सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता एचडीएफसी बैंक ने घोषणा की कि वह फरवरी 2022 से हर महीने अपने पोर्टफोलियो में पांच लाख नए क्रेडिट कार्ड जोडऩे का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इस लक्ष्य को हासिल कर एचडीएफसी बैंक अगले 9 से 12 महीनों में भारतीय क्रेडिट कार्ड बिजनेस में अपनी बाजार हिस्सेदारी को फिर से प्राप्त कर शिखर पर होगा। बैंक अगले 6 से 9 महीनों के अंदर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की गति बढ़ाने के लिए 20 से अधिक नई पहलों की शुरूआत करेगा। इन दौरान कई नए को-ब्रांडेड काड्र्स जारी किये जाएंगे, जिनमें फार्मा, ट्रैवल, एफएमसीजी, हॉस्पिटैलिटी, टेलीकॉम और फिनटेक जैसी भारतीय कॉर्पोरेट जगत की जानीमानी कंपनियां शामिल होंगी। बैंक ने पिछले 9 महीनों में अपने कार्ड की मौजूदा रेंज में भी काफी विस्तार किया है और इस दौरान नई कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्रेडिट कार्ड उत्पादों की नई और पहले से विस्तृत और बेहतर रेंज के साथ बड़े पैमाने पर बाजार से लेकर अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट तक सभी के लिए कुछ न कुछ होगा। ग्राहकों के लिए उनकी उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार उत्पाद उपलब्ध होंगे।
पराग राव, ग्रुप हेड- पेमेंट्स, कंज्यूमर फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग एंड आईटी, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि पिछले कुछ महीने भविष्य के लिए खुद को तैयार करने में बिताए गए हैं। जब नियामक द्वारा कई तरह के प्रतिबंध लागू थे, तो हमने एक नई रणनीति तैयार करने के लिए उस समय का सही उपयोग किया। हमारी नई पेशकशों के साथ-साथ हमारे मौजूदा कार्ड की रेंज के साथ, हम अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और ‘एक धमाके के साथ वापस आने’ के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं। बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने और नए ग्राहक अधिग्रहण करने वाले व्यवसायों दोनों में एक मजबूत हिस्सेदारी के साथ पेमेंट ईकोसिस्टम में अग्रणी खिलाड़ी है। बैंक देश का सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता है, और इसने पिछले 8 महीनों में अपने नेतृत्व की स्थिति को बनाए रखा है और कार्ड पोर्टफोलियो की ताकत और अपनी सक्षमता को प्रदर्शित किया है।
एचडीएफसी बैंक के पास लगभग 3.67 करोड़ डेबिट कार्ड, 1.48 करोड़ क्रेडिट कार्ड और लगभग 21.34 लाख एसेप्टेंस प्वाइंट्स हैं, जो इसे देश में कैशलेस भुगतान के सबसे बड़े सुविधाकर्ताओं में से एक बनाता है। 5.1 करोड़ से अधिक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड के साथ हर बाजार वर्ग को संबोधित करते हुए, भारत में कार्ड पर खर्च किया गया हर तीसरा रुपया एचडीएफसी बैंक कार्ड पर होता है। इसने भारत की खपत की कहानी को बढ़ाने में वर्षों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आने वाला त्योहारी सीजन इस भूमिका को ऐसे समय में बेहतर ढंग से निभाने में मदद करेगा, जब शायद इसकी जरूरत पहले कभी नहीं थी।

Related posts:

अब होगा त्योहार से पहले एक और धमाकेदार त्योहार

JK Tyre’s Kankroli Plant Wins National Water Award

HDFC Bank launches Video KYC facility

कोविड के दौरान वाई वाई नूडल्स को हुआ जबरदस्त फायदा

Sterling Holiday Resorts Opens Third Resort in Udaipur

हिन्दुस्तान जि़ंक ने बड़े पैमाने पर शुरु किया वृक्षारोपण अभियान 'वन-महोत्सव'

MG Motor India unveils Gloster, India’s First Autonomous (Level 1) Premium SUV

हिन्दुस्तान जिंक जावर द्वारा किया गया स्कूल भवन का नवीनीकरण एवं मरम्मत

यात्रा करते समय बरते सावधानी नहीं तो हो सकते है कोरोना के षिकार

डाबर च्यवनप्राश द्वारा उदयपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सांची ग्रुप द्वारा वूमन अचीवर्स अवाड्र्स सम्मान 2022 का आयोजन

हिंदुस्तान जिंक की गु्रप कोरोना कवच पॉलिसी से लाभान्वित होगें व्यापारिक साझेदारों के संविदाकर्मी