आर्सेनल फुटबॉल क्लब के सहयोग से अखिल भारतीय इंटर स्कूल एक्स्ट्रामाक्र्स यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित

15 वर्ष के बालक बालिका वर्ग की यह प्रतियोगिता देशभर के 35 शहरों में आयोजित होगी
4 टीमों को आर्सेनल एफसी, एमिरेट्स स्टेडियम, लंदन के प्रतिष्ठित घरेलू मैदान में ग्रैंड फिनाले खेलने का मिलेगा मौका
उदयपुर।
नए जमाने के डिजिटल लर्निंग सॉल्यूशंस का एक प्रमुख वैश्विक प्रदाता, एक्स्ट्रामाक्र्स, आर्सेनल फुटबॉल क्लब के सहयोग से यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जो कि देश का पहला इंटरस्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से देशभर के स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बडे स्तर पर खेलने के लिये अवसर प्रदान किया गया। यह प्रतियोगिता अंडर-15 बालक और बालिका वर्ग के लिये है जिसमें 4 रोमांचक चरणों में 35़ शहरों में मैच आयोजित होंगे। फाइनलिस्ट को लंदन के प्रतिष्ठित अमीरात स्टेडियम में फाइनल मैच खेलने का अविस्मरणीय अवसर मिलेगा।


एक्स्ट्रामाक्र्स के उदयपुर मैनेजर सौरभ सारडीवाल ने बताया कि यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप का लक्ष्य बच्चों के समग्र विकास में खेलों के महत्व को बढ़ावा देने के एक्स्ट्रामाक्र्स के मिशन को आगे बढ़ाना है। यह अवसर रोमांचक खेल टूर्नामेंट होने के अलावा, यूथ फुटबॉल चैम्पियनशिप में सीखने की कार्यशालाएं और इंटरैक्टिव सत्र भी है।
एक्स्ट्रामाक्र्स और आर्सेनल एफसी 2022 की शुरुआत स्थानीय विकास कार्यक्रमों, फुटबॉल कार्यशालाओं, मीट एंड गेट्स और अन्य विशेष अनुभवों की प्रतियोगिताएं और गतिविधियों के साथ हुई। इस साझेदारी के माध्यम से, एक्स्ट्रामाक्र्स के पास सभी स्तरों पर सीखने के अवसरों को उपलब्ध कराने पारस्परिक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए, आर्सेनल की इमेजरी, क्लब-प्रमाणित कोच और प्रशिक्षण आधार सहित डिजिटल, सामाजिक और लॉजिस्टिक संसाधन उपलब्ध है।
एक्स्ट्रामाक्र्स एज्युकेशन के पश्चिम भारत के बिजनेस हेड शैशव कायस्थ ने बताया कि एक्स्ट्रामाक्र्स भारत में स्कूलों में छात्रों को न केवल शिक्षा में बल्कि खेल में भी समान अवसर देने के लिए सबसे भरोसेमंद एवं श्रेष्ठ सामग्री प्रदान करता है। एक्स्ट्रामाक्र्स ने देश के सभी छात्रों को फुटबॉल में भाग लेने और एमेरिटस स्टेडियम लंदन में फाइनल खेलने का अवसर दिया है। एक्स्ट्रामाक्र्स का डिजिटल माध्यम से अध्ययन कराया जाता है जिससे छात्र फुटबॉल चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं।

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल में 6 माह से बीमारी से पीडि़त मरीज का सफल उपचार

राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

मोटोरोला ने रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 लॉन्च किए

हिन्दुस्तान जिंक इंटरनेशनल कांसिल ऑन माइनिंग एण्ड मेटल्स में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी

राजस्थान से नई पक्षी प्रजाति व्हाइट-ब्रोड बुलबुल की हुई खोज

Hindustan Zinc brings a wave of Purity, Health and Hopein Kotra, 53 ROs and UV+ Filtersinstalled acr...

सामर होंगे भाजपा से लोकसभा संयोजक

" The wealth of knowledge is prime amongst all wealth" There is no better charity than the gift of k...

नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजन संध्या में झूमे श्रोता

‘धरती करे पुकार’ की प्रस्तुति पर बच्चे सम्मानित

40 बच्चों को स्कूल जाने के लिए मदद देगा नारायण सेवा

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 25 मई को