उदयपुर। वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी व मास कम्युनिकेशन द्वारा मकर संक्रांति पर छात्रों के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें क्रिकेट, रेस, डॉजबॉल, रस्सा कस्सी, सितोलिया आदि प्रतियोगिताएं हुईं जिसमें छात्रों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। क्रिकेट व डॉजबॉल में रायल चेलेन्जर्स विजेता रही। रस्सा कस्सी में मास्टर वारियर्स विजेता रही। स्पून रेस, शटल रेस एवं थ्री लेग रेस में निमिशा, अनुष्का, मानस, मुस्कान विजेता रहे। आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. सीमा, गौरव, कुलदीप एवं राजदीप रहे। चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने कहा कि खेल आयोजन हर कॉलेज का अभिन्न अंग होता है। वीआईएफटी में भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।