उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के हिरण मगरी सेक्टर -4 स्थित मानव मंदिर में त्रिदिवसीय ‘अपनों से अपनी बात’ कार्यक्रम सोमवार से आरंभ होगा। इसमें देश के विभिन्न भागों से निःशुल्क सर्जरी एवं कृत्रिम हाथ-पांव लगवाने के लिए आने वाले दिव्यांगों में कौशल विकास और उनके प्रति सामाजिक उत्तरदायित्व पर चर्चा होगी। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम को ‘ संस्कार’ चैनल से देशभर में प्रसारित किया जाएगा।
संस्थान प्रवक्ता ने बताया कि अपराह्न 4 से 7 बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम में व्यवस्थित जीवन प्रबंधन पर विचार साझा किए जाएंगे।