एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड के 26 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया

  • वेल्थक्रिएशन कैम्पेन की शुरूआत-
    उदयपुर।
    एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लि. द्वारा एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड की यात्रा के 26 वर्ष पूरे होने पर वेल्थक्रिएशन कैम्पेन की घोषणा की। एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड, (भूतपूर्व, एचडीएफसी इक्विटी फंड ) भारत के सबसे पुराने म्युचुअल फंड योजनाओं में से एक है जो बाजार चक्र में सत्यापित ट्रैक रिकॉर्ड के साथ ढाई दशकों से निवेशकों को सेवा प्रदान कर रहा है।
    एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लि. के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर प्रशांत जैन ने कहा कि एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप ने पूर्व में मार्केट मेल्टडाउन और मार्केट एक्सेस का सफलता पूर्वक नेविगेट किया जैसे-2000 में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, 2007 में पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट, 2015 के बाद फार्मास्यूटिकल्स, 2018 के बाद मिडकैप्स इत्यादि। इन सभी मौकों पर फंड ने इसके निवेश में अनुशासित दृष्टिकोण सहित व्यापार की स्थिरता और मूल्यांकन के बल पर कठिन बाजार परिस्थितियों का सफलतापूर्वक आकलन किया। इसके द्वारा पूरी की गई 26 वर्ष की यात्रा में एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड अपनी पोर्टफोलियो के सक्रिय प्रबंधन द्वारा बाजार में चुनौतीपूर्ण समय में भी अडिग रहते हुए अपने निवेशकों के लिए भारी संपत्ति अर्जित की है। फंड की शुरुआत में 1 जनवरी 1995 को निवेश की गई 1,00,000 रूपये 31 मई 2021 को 18.44 प्रतिशत के सीएजीआर पर बढक़र 87.60 लाख रूपये हो चुका होगा। शुरुआत में फंड में की गई 10,000 की एसआईपी 31 मई, 2021 को बढक़र 9.57 करोड़ रूपए हो गई होगी। 26 साल की इस अवधि ने 50 प्रतिशत का मार्केट करेक्शन देखा है। मजबूत व्यापारों, विविधीकरण और मूल्यांकन पर ध्यान केंद्रित करने वाले समय के साथ सही साबित होने वाले दृष्टिकोण ने फंड को इन सुधारों से मजबूती पूर्वक पार पाने में सक्षम बनाया। उस समय एनएवी 882 रूपये ( 24 जून, 2021 के अनुसार) था, इसका शुरुआत से अबतक 18 प्रतिशत प्रतिवर्ष सीएजीआर में बदल जाना इस बात की गवाही देता है कि कैसे बड़ा निवेश + समय + धैर्य = संपत्ति निर्माण होता है।
    प्रशांत जैन ने कहा कि एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड का पोर्टफोलियो मौजूदा आर्थिक पुनरुत्थान और कॉर्पोरेट प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार की संभावना के लिए बेहतरीन स्थिति में है। विकास पर ध्यान केंद्रित करने वाले बजट, पूंजी की कम लागत, तर्कसंगत मूल्यांकन और मजबूत आय की दृष्टि से संचालित हमारा दृष्टिकोण बाजारों के ऊपर लंबी अवधि के लिए काफी सकारात्मक है। हालांकि मार्केट रैली काफी व्यापक आधार वाला बनता जा रहा है, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे चुनिंदा पॉकेट हैं जिनका अभी भी उनके दीर्घकालिक औसत की तुलना में मूल्यांकन काफी कम हुआ है। एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड में बाजार के विभिन्न स्पेक्ट्रम अर्थात लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करने का लचीलापन मौजूद है। यह फंड तर्कसंगत मूल्यांकन के साथ आय की रिकवरी की संभावना वाले सेक्टरों में ओवरवेट है और सामान्यत: महंगे सेक्टरों में यह अंडरवेट वाला है। इस फंड का लक्ष्य उन स्टॉक्स / सेक्टरों में निवेश करना है जो तर्कसंगत मूल्यांकन पर उपलब्ध हों।

Related posts:

महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स ने एक और उपलब्धि हासिल की, एक ही दिन में यूज्ड कारों के 34 नये डिजिटल ...

गुजरात में सबसे कम उम्र के 15 वर्षीय मरीज का हृदय प्रत्यारोपण सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल म...

हिंदुस्तान जिंक चंदेरिया संयंत्र को मिली बीआईएस प्रमाणिकता

पेटीएम ने वीज़ा , मास्टरकार्ड और रुपे के 28 मिलियन काड्र्स के लिए टोकन व्यवस्था लागू की

Hindustan Zinc provides Vaccination Van to Medical Health Department at Udaipur

पेप्सी ने नया समर एंथम पेश किया

जिंक वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम के तहत् 118 अधिकारियों को उच्च शिक्षा का अवसर

पेप्सी् ने वैलटाइन डे के मौके पर जारी की नई डिजटल फिल्म

जिंक पर्यावरण संबंधी बेस्ट प्रेक्टिसेज के लिए सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 से पुरस्कृत

Hindustan Zinc achievesIntegrated ISO Systems certification for its IT Systems

ICICI Bank stands in solidarity with Rajasthan Government to fight COVID-19 pandemic

माउंटेन ड्यू ने ऑल-न्यू कैंपेन लॉन्च किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *