आयुष्मान खुराना फिर बने नेक्सस सेलेक्ट मॉल्स के ब्रांड ऐम्बैसेडर

उदयपुर। भारत में 17 मॉल्स का परिचालन करने वाले देश के पहले सूचीबद्ध रिटेल नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने घोषित किया कि बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना एक बार फिर उनके ब्रांड ऐम्बैसेडर होंगे। इस गठबंधन के साथ नेक्सस सेलेक्ट मॉल्स की शानदार यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ेगा जिसका लक्ष्य देशभर में लाखों लोगों के शॉपिंग एवं जीवनशैली अनुभवों को नये आयाम प्रदान करना है। आयुष्मान खुराना को उनकी विविधतापूर्ण अभिनय प्रतिभा के लिए जाना जाता है, वह सभी उम्र के लोगों को अपने कौशल से प्रभावित करते हैं और यही खासियत नेक्सस सेलेक्ट मॉल्स में भी है, जिन्हें नएपन एवं विविधता के लिए जाना जाता है। उनका डायनमिक व्यक्तित्व और ट्रैंड सैटिंग अपील उन्हें नेक्सस सेलेक्ट मॉल्स का एकदम सही प्रतिनिधि बनाते हैं क्योंकि नेक्सस सेलेक्ट मॉल्स बेहतरीन शॉपिंग, खानपान और मनोरंजन का प्रतीक है।
नेक्सस सेलेक्ट मॉल्स के साथ पुन: जुडऩे पर आयुष्मान खुराना ने कहा कि मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं अपने घर लौटा हूं। नेक्सस मॉल्स के साथ मेरे जुड़ाव का उद्देश्य है लोगों के लिए यादगार अनुभवों की रचना। नेक्सस सेलेक्ट मॉल्स हमेशा से आला दर्जे के रिटेल एवं मनोरंजन प्रदान करने में सबसे आगे रहे हैं और इस सफर में एक बार फिर इनका साथी बन कर मैं बहुत खुश हूं।
नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर निशंक जोशी ने कहा कि नेक्सस सेलेक्ट मॉल्स के ब्रांड ऐम्बैसेडर के तौर पर आयुष्मान खुराना का स्वागत करते हुए हम बहुत उत्साहित हैं। उनका जीवंत और जुड़ाव महसूस कराने वाला व्यक्तित्व हमारे ब्रांड के सिद्धांतों से पूरी तरह मेल खाता है। हम मिलजुल कर अपने ग्राहकों के लिए बेहद खास और दिलचस्प अनुभवों की रचना करेंगे और नेक्सस सेलेक्ट मॉल्स में उनके आगमन को एक उत्सव बनाएंगे। यह भागीदारी आकर्षक कैम्पेन और ईवेंट्स की एक श्रृंखला का आगाज़ करेगी जो हमारे आगंतुकों के अनुभव उत्कृष्ट बनाएंगे। ऐक्सक्लूसिव ब्रांड लांच से लेकर इंट्रैक्टिव फैन ऐंगेजमेंट्स तक आयुष्मान खुराना अनेक गतिविधियों के केन्द्र में रहेंगे जिन्हें बेमिसाल रोमांच और खुशियां प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। देश भर में अपनी व्यापक उपस्थिति और उत्कृष्टता हेतु प्रतिबद्धता के साथ नेक्सस सेलेक्ट मॉल्स रिटेल सेक्टर में अग्रणी बने हुए हैं। अब आयुष्मान खुराना के बतौर ब्रांड ऐम्बैसेडर आ जुडऩे से यह सफर और भी शानदार हो जाएगा जिसमें शैली, मनोरजंन और अभिनवता का अभूतपूर्व संगम देखने को मिलेगा।

Related posts:

डूँगरवाल ने आकाशवाणी उदयपुर में निदेशक (अभियांत्रिकी) का पदभार संभाला

पिम्स हॉस्पिटल में आतों की गंभीर बीमारी का सफल ऑपरेशन

मुनिद्वय द्वारा डॉ. भानावत की कुशलक्षेम

पीएण्डजी इंडिया ने ‘पीएण्डजी शिक्षा’ समर्थित स्कूलों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग का इंफ्रास्ट्रक्चर इंस...

Hindustan Zinc Nurturing Biodiversitywith Miyawaki Plantation

इस बार बांसवाड़ा में होगा साइकिल पर प्रकृति के बीच रोमांच का सफर

मेवाड़ की धरा से गूंजा फिट इंडिया का संदेश

Tata Hitachi Launches EX 200LC and EX 210LC Prime - Crafting the Future of Excavation

प्रधानाचार्य सत्रारंभ वाकपीठ का शुभारंभ

LG Electronics hosts grand finale of All India K-Pop Contest 2023

ऑपरेशन थियेटर है, सर्जन है फिर भी नहीं हो रहे ऑपरेशन

ज्वैलरी शॉप से दिन दहाड़े ज्वैलरी लूटी