सुख-दुख, गरीब-अमीर सब कर्मों पर निर्भर : संजय शास्त्री

पानेरियों की मादड़ी में श्रीमद् भागवत का तीसरा दिन
उदयपुर।
पानेरियों की मादड़ी स्थित घूमर गार्डन में पुरुषोत्तम मास के तहत चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा का लाभ लिया। यजमान श्यामलाल मेनारिया, अखिलेश मेनारिया एवं उज्जवल मेनारिया ने बताया कि शनिवार को सती चरित्र, ध्रूव चरित्र, श्री पृथु चरित्र, पूरनजनोंपाख्यान, श्री ऋषभदेव प्राकट्य, राजा रहु गण को जड़ भरत का भवाटवी जैसे प्रसंग सुनाकर उनकी व्याख्या की। पुरुषोत्तम मास के चलते उनके परिवार द्वारा आमजन के लिए भागवत कथा का आयोजन रखा गया। इसमें गांव मादड़ी सहित आसपास के क्षेत्र से रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु संगीतमय कथा का लाभ लेते हुए व्यास पीठ से निकले हर एक उपदेश को ध्यान से श्रवण कर रहे हैं। भागवत के भजनों पर श्रद्धालु आनंदमयी होकर भक्ति रस में झूमते हैं।
व्यास पीठ से कथावाचक संजय शास्त्री ने कहा कि धरती पर भगवान के अवतार होने का क्या कारण है? भगवान अवतार क्यों लेते हैं? जब-जब भी पृथ्वी पर अधर्म फैलता है, धर्म का नाश होता है और राक्षसी प्रवृत्तिया बढ़ जाती है तब तब भगवान को उनका नाश करने के लिए धरती पर अवतरित होना पड़ता है। भगवान हमेशा सभी पर कृपा करते हैं। किसी को दुखी नहीं करते हैं। कई बार ऐसे सवाल उठते हैं वह व्यक्ति इतना धर्मात्मा होकर दान पुण्य करता है फिर भी वह दुखी है, गरीब है। एक व्यक्ति जो नास्तिक है भगवान के भजन नहीं करता, दान पुण्य नहीं करता है फिर भी अमीर है, सुखी है और उसके वंश की वृद्धि हो रही है। संजय शास्त्री ने कहा कि भगवान कभी किसी को सुखी, दुखी या अमीर, गरीब नहीं बनाते। यह उनका कार्य नहीं है। भगवत कृपा तो सभी पर समान बरसती है। सुख-दुख, गरीब-अमीर सब व्यक्ति के कर्मों पर निर्भर करता है। जब तक व्यक्ति के पूर्व जन्म के पुण्य होते हैं तब तक वह उनका फल भोगता है और जीवन में हमेशा खुशी और आनंदित रहता है। जब उसके पुण्य कर्मों का समय खत्म  होता है वह सारी परेशानियों और आपत्तियों से घिरने लगता है। इसलिए जीवन में हमेशा भक्ति और प्रभु के भजन करते रहना चाहिए। अगर ऐसा करेंगे तो जीवन में कई सारी आपत्ति और विपत्तियों से बच जाएंगे।

Related posts:

श्रीमद्‌भागवत कथा की पूर्णाहुति

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती पर विशेष पूजा-अर्चना कर 484 किग्रा के लड्डू...

Azim Premji University to hold three-day exhibition of Schoolbooks Archive in Udaipur from July 19

नगर निगम ने पेरेंट्स प्लस परियोजना के अंतर्गत शाला पूर्व शिक्षण सामग्री (पीएसई-किट) कार्यशाला का आयो...

15 अलग-अलग मुद्दों में सहयोग के उद्देश्य से 27 शहरों में 100 म्यूजिकल परफॉरमेंस के साथ, 100 पाइपर्स ...

लाल मां मंदिर में चालिया महोत्सव सम्पन्न

हिंदुस्तान जिंक 14वें सीआईआई नेशनल एचआर अवार्ड में एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित

Indira IVF to Train India’s Talent in Reproductive Medicine with NBE Accreditation

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल का आगाज

DS Group’s Water Conservation Projects in Rajasthan improves Ground Water level phenomenally

हनुमानजी की 151 फीट की विशाल प्रतिमा मेवाड़ के लिए गौरव की बात : डॉ. लक्ष्यराज सिंह 

श्रीराम और महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराजसिंह को रामलला प्राणप्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण