हिन्दुस्तान जिंक ने मेन्सट्रुअल हाइजीन डे पर बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरूक

उदयपुर। मेन्सट्रुअल हाइजीन डे यानि मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर, हिंदुस्तान जिंक द्वारा अपनी सभी परिचालन इकाईयों के आस पास के क्षेत्र में यह दिन मनाकर महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कंपनी ने बालिकाओं और महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में शिक्षित करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न राजकीय विद्यालयों और स्वयं सहायता समूहों में व्यापक अभियान और जागरूकता सत्र आयोजित किए।

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम के तहत सेवामोब टीम के सहयोग से उत्तराखंड के पंतनगर रूद्रपुर के 3 राजकीय विद्यालयों में 550 बालिकाओं, कायड में 368 छात्राओं, जावर में 210 छात्राओं, आगूचा में शिक्षा संभल परियोजना के तहत ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान सरकारी अस्पताल के एएनएम, जिंक अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारी द्वारा 105 छात्राओं, दरीबा में सिंदेसर कलां में सखी परियोजना के तहत 42 एसएचजी महिलाओं को सत्रों के माध्यम से जागरूक किया।
अभियान के तहत् शिक्षा संबल कार्यक्रम के तहत राजकीय विद्यालयों के लाभार्थियों, सखी कार्यक्रम के तहत एसएचजी महिलाओं और स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम के तहत समुदाय के सदस्यों हेतु भी सत्र आयोजित किये गये। इन सत्रों में हिन्दुस्तान जिंक के कर्मचारियों, चिकित्सा कर्मियों के साथ-साथ एनजीओ भागीदारों ने सामुदायिक स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए महत्वपूर्ण जानकारी और सहयोग देने में सक्रिय रूप से भाग लिया। सत्र में मिथक, पीरियड्स से जुड़ी धारणाएं, मासिक धर्म के पीछे का विज्ञान और पीरियड्स के दौरान सही पोषण सेवन जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

Related posts:

जार द्वारा कोरोना हेल्पिंग ग्रुप को इक्‍कीस हजार एक सौ इक्‍कीस रूपये की राशि भेंट
एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न समितियों की बैठक आयोजित
टाइटंस ने सारस्वत स्पोट्र्स क्लब को हराया
निशुल्क दंत परामर्श एवं चिकित्सा शिविर आयोजित
पिम्स हॉस्पिटल में समय से पूर्व जन्मे बच्चे का सफल उपचार
ज्वैलरी शॉप से दिन दहाड़े ज्वैलरी लूटी
बिटिया के सूरज पूजन को महोत्सव बना कर दिया बेटी बचाओ का सन्देश
जी 20 शेरपा बैठक का अनोखा पल
स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए वेदांता स्पार्क ने सीआईआई के नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप उत्कृष्टत...
Flipkart strengthens its Kirana Delivery Program for the upcoming festive season
20 हजार से अधिक दर्शक बने एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट के गवाह
आईबीआर ने बांटे पुलिसकर्मियों को मास्क व सेनेटाईजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *