सिएट का राजस्थान में पंक्चर सेफ टायर लॉन्च

उदयपुर।  भारत के अग्रणी टायर निर्माता सिएट टायर्स ने राजस्थान में मोटरसाइकिलों के लिए अपने नए पंक्चर सेफ टायर लॉन्च करने की घोषणा की। ट्यूबलेस टायरों की यह नई रेंज उपभोक्ताओं को एक ऐसी तकनीक पेश करेगी, जो टायर पंक्चर होने की सूरत में भी परेशानीमुक्त सुरक्षित सवारी करने के लिए हवा का दबाव घटने से रोकेगी। ये टायर सभी दक्षिणी राज्यों- तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और केरल में पहले से ही उपलब्ध हैं। इन्हें गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा राज्यों में भी लॉन्च किया जा चुका है।
‘पंचर सेफ’ रेंज को पंक्चर के बिंदु पर टायर से हवा निकलने को रोकने हेतु डिजाइन किया गया है। यह खूबी सिएट  द्वारा इन-हाउस विकसित और पेटेंट की जा चुकी सीलैंट तकनीक की बदौलत पैदा हुई है, जो पंक्चर को सील कर देती है, जिससे यह रेंज वाकई एक सेल्फ-हीलिंग टायर बन गई है। यह टायर एक अनोखी बॉक्स पैकेजिंग में भी है और इसका भी पेटेंट कराया जा चुका है। इसके अलावा यह सीलेंट टायर के सडक़ से संपर्क में आने वाले हिस्से पर लगे 2.5 मिमी व्यास वाले कटाव तक के पंक्चर सील कर सकता है। ये टायर सुरक्षित, बेमिसाल और परफॉर्मेंस केंद्रित हैं, जो दोपहिया सवार की सुरक्षा बढ़ाएंगे और पंक्चर हुए टायरों की वजह से होने वाली किसी भी दुर्घटना की संभावना समाप्त करेंगे। सिएट पंक्चर सेफ टायर ग्यारह विभिन्न आकारों में उपलब्ध हैं। ये ज्यादा बिकने वाली लोकप्रिय मोटरसाइकिलों के भी अनुकूल हैं और इनकी  www.ceat.com   पर समीक्षा की जा सकती है।  
सिएट टायर्स लि. के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर अमित तोलानी ने कहा कि मोबिलिटी को सुरक्षित व स्मार्ट बनाना सदा से हमारा उद्देश्य रहा है और हमेशा रहेगा। सिएट पंक्चर सेफ टायर्स उपभोक्ताओं का समय और ऊर्जा बचाने के इरादे से लॉन्च किए गए थे। हमारा उद्देश्य यह भी था कि हर दोपहिया सवार की सबसे आम समस्या- फ्लैट टायर का हल ढूंढ़ा जाए। टायरों की सेल्फ-हीलिंग वाली विशेषता इस रेंज की सबसे बड़ी यूएसपी है। हमें भरोसा है कि यह यूएसपी ढेर सारे ग्राहकों को आकर्षित करेगी। आधुनिक समस्याओं को हल करने के लिए आधुनिक समाधानों की जरूरत होती है और सिएट में हम अपने ग्राहकों के लिए ऐसे ही समाधान खोजने के लिए जुटे हुए हैं।

Related posts:

Amazon plans training workshop in Udaipur to help MSMEs export their products to 180 countries using...

10.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर स्कॉडा कुशक भारत में लॉन्च

अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा वूमन ऑफ जिंक अभियान की शुरूआत

जिलेट का तीन ब्लेड्स के साथ नया गार्ड 3 लॉन्च

अमेजऩ इंडिया 15 से 18 अप्रैल तक ‘संभव’ समिट के दूसरे संस्करण का आयोजन करेगा

International Zinc Association to organize Zinc College hosted by Hindustan Zinc in India

Crompton Unveils "TechWithHeart", elevating everyday living with smart and energy-efficient solution...

हिंदुस्तान जिंक इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मेटल्स आईआईएम क्वालिटी अवार्ड-2020 से पुरस्कृत

Tropicana launches its new Summer Campaign

प्रतिष्ठित 28वें भामाशाह पुरस्कारों में हिंदुस्तान जिंक को 6 पुरस्कार

पारस हेल्थकेयर का आगरा में कोई अस्पताल नहीं

New Employment opportunities in Union Budget 2024 : Mr. Abheek Barua

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *