दर्शन दन्त महाविद्यालय में चेयर योगा कार्यक्रम

उदयपुर। दर्शन दंत महाविद्यालय एवं हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चेयर योगा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विख्यात योग गुरु अनीता बाबेल ने अपने अनुभव साझा करते हुए चेयर योगा एवं उसके द्वारा दन्त चिकित्सकों को होने वाले लाभों से अवगत कराया। उन्होंने दंत चिकित्सकों को होने वाली शिकायते जैसे कमर दर्द, गर्दन दर्द आदि को योग के माध्यम से दूर करना सिखाया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विकास पुनिया ने सभी स्टाफ मेंबर्स और छात्र छात्राओं को चेयर योगा की महत्वता को उजागर करते हुए उसके फायदों के बारे में बताया। योग उपचार के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है, शरीर के भीतर संतुलन और सद्भाव को बढ़ावा देता है। शारीरिक मुद्राओं (आसन), नियंत्रित श्वास (प्राणायाम) और ध्यान के माध्यम से, व्यक्ति परिवर्तनकारी लाभों का अनुभव करते हुए मन और शरीर का मिलन विकसित कर सकते हैं। दैनिक योगाभ्यास को शामिल करने से विभिन्न पुरानी मौखिक स्वास्थ्य स्थितियों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद मिल सकती है। यह दंत चिकित्सा उपचार करा रहे रोगियों के लिए योग को फायदेमंद बनाता है क्योंकि यह तनाव कम करने में सहायता करता है। इसके अलावा, दंत पेशेवर भी योग से लाभ का अनुभव कर सकते हैं, जिसमें बेहतर संतुलन, मुद्रा और तनाव से राहत शामिल है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पुलकित चतुर्वेदी एवं उप प्रधानाचार्य डॉ. रविकिरण गौड़ा ने छात्रों को योगा को अपनी जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने ‘चेयर योग’ की बारीकियां सीखी। कार्यक्रम का आयोजन अस्पताल के ट्रस्टी डॉ. जे. के. तायलिया एवं बी आर अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुआ।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 265 खुशी आंगनबाड़ियों में बाल मेले आयोजित

जागरूकता अभियान में दी सडक़ दुर्घटना से बचाव की जानकारी

Bring more Warmth & Excitement with Trends New Winter Wear Collection

गणतंत्र दिवस पर ‘जय हो’ कार्यक्रम आयोजित

आईआईएचएम इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी स्किल्स (आईआईएचएस) के उदयपुर में सबसे बड़े प्रशिक्षण केंद्र का ...

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पीआईएमएस सम्मानित

वीआईएफटी के छात्रों ने किया संगम इंडस्ट्री का दौरा

हिंदुस्तान जिंक द्वारा ईवी ट्रकों के उपयोग हेतु इनलैंड ईवी ग्रीन सर्विसेज प्रा.लि. के साथ साझेदारी

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम में इस वर्ष लाभान्वित हो रहे 1400 से अधिक विद्यार्थी

अमर शहीद प्रकाश खटीक को नमन

पद्मश्री लोढा का अभिनंदन रविवार को

जिंक द्वारा विश्व मधूमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम