उदयपुर। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय परिणाम में सेंट एंथोनी सीनियर सैकण्डरी स्कूल की छात्रा चारवी गोयल ने 93 प्रतिशक अंक प्राप्त किये हैं। चारवी ने बताया कि मैं इस परिणाम से खुश हूं। मैंने हमेशा पढ़ाई करने पर जोर दिया। भविष्य में मैं एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती हूं। इस सफलता में माता-पिता एवं गुरुजनों का पूरा सहयोग मिला। चारवी के पिता देवकीनंदन गोयल पेसिफिक हॉस्पिटल, उमरड़ा में एकाउंट्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं वहीं माता डॉ. ममता गोयल गृहिणी है।