गुजरात में सबसे कम उम्र के 15 वर्षीय मरीज का हृदय प्रत्यारोपण सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संपन्न हुआ

उदयपुर :  अहमदाबाद के सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जूनागढ़ के एक 15 वर्षीय किशोर मरीज की हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। हृदय प्रत्यारोपण प्राप्त करने वाला यह गुजरात का सबसे कम उम्र का मरीज है। सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संपन्न हुआ यह 18वां हृदय प्रत्यारोपण है।  प्रतिरोपित हृदय सूरत निवासी 14 वर्षीय धार्मिक काकडिया का था। डॉक्टर द्वारा धार्मिक को ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद उनके परिवार ने धार्मिक के हृदय और अन्य अंग दान कर दिए थे। हृदय प्राप्तकर्ता मोहित 11वीं कक्षा का छात्र है। वह दिल की मांसपेशियों की बीमारी डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी से पीडि़त था, जिसके कारण बीते दो वर्षों से हृदय के लिए शरीर के बाकी हिस्सों में रक्त संचारण करना कठिन था। उन्होंने हृदय प्रत्यारोपण के लिए नौ महीने तक इंतजार किया और 30 अक्टूबर को सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी करवाई। 
सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्डियोथोरेसिक और हृदय प्रत्यारोपण विभाग के निर्देशक और प्रमुख तथा इस सर्जरी का नेतृत्व करने वाले डॉ. धीरेन शाह ने कहा कि हृदय प्रत्यारोपण प्राप्त करने वाला मोहित गुजरात में सबसे कम उम्र के मरीज हैं, और हाल में उनकी हालत स्थिर है। बाल रोगी के लिए सही मिलाने योग्य हृदय मिलना हमेशा मुश्किल होता है, क्योंकि शरीर और दिल के आकार का मेल होना आवश्यक होता है। संयोग से, मोहित एक सटीक मिलाने योग्य हृदय पाने में सक्षम था। इसके अलावा, मोहित आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आता है और इस ऑपरेशन के लिए सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एवं क्राउड-फंडिंग (जन-सहयोग) के साथ फंड जुटाया गया था। हृदय प्रत्यारोपण की प्रक्रिया तीन घंटे 45 मिनट में पूरी की गई, जिसमें चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए हृदय को सूरत से अहमदाबाद ले जाने के लिए डेढ़ घंटे का समय शामिल था। 

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ने ‘फेस्टिव ट्रीट्स 2.0’ ग्रामीण भारत के 1.2 लाख वीएलई तक पहुंचाईं
Age is just a number: This 91-year-old who beat age, COVID and heart attack all together !
जिंक की चंदेरिया और देबारी इकाई ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल के प्रतिष्ठित स्वोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित
HDFC Bank Limited signs multi-year software development contract with FYNDNA Techcorp Private Limite...
JK TYRE RECORDS EXCELLENT PERFORMANCE IN Q4FY21
Rajasthan Government’s e-governance project powered by airpay surpasses 15 lakh transactions milesto...
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का इनोवेटिव टर्म प्रोडक्ट - रोगों से प्रभावित होने के बावजूद मिलेगा लाइफ...
ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य हेतु संजीवनी है हिन्दुस्तान जिंक की स्माइल ऑन व्हील्स
SANY INDIA EXPANDS ITS DEALER NETWORK IN RAJASTHAN
एचडीएफसी बैंक में गोल्ड लोन शाखा का शुभारंभ
‘परिवेश प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पाठ्यक्रम’ शुभारंभ
ज़ी एंटरटेनमेंट द्वारा 20 अम्बुलैंसेस, 4000 पीपीई किट्स भेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *