गुजरात में सबसे कम उम्र के 15 वर्षीय मरीज का हृदय प्रत्यारोपण सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संपन्न हुआ

उदयपुर :  अहमदाबाद के सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जूनागढ़ के एक 15 वर्षीय किशोर मरीज की हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। हृदय प्रत्यारोपण प्राप्त करने वाला यह गुजरात का सबसे कम उम्र का मरीज है। सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संपन्न हुआ यह 18वां हृदय प्रत्यारोपण है।  प्रतिरोपित हृदय सूरत निवासी 14 वर्षीय धार्मिक काकडिया का था। डॉक्टर द्वारा धार्मिक को ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद उनके परिवार ने धार्मिक के हृदय और अन्य अंग दान कर दिए थे। हृदय प्राप्तकर्ता मोहित 11वीं कक्षा का छात्र है। वह दिल की मांसपेशियों की बीमारी डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी से पीडि़त था, जिसके कारण बीते दो वर्षों से हृदय के लिए शरीर के बाकी हिस्सों में रक्त संचारण करना कठिन था। उन्होंने हृदय प्रत्यारोपण के लिए नौ महीने तक इंतजार किया और 30 अक्टूबर को सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी करवाई। 
सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्डियोथोरेसिक और हृदय प्रत्यारोपण विभाग के निर्देशक और प्रमुख तथा इस सर्जरी का नेतृत्व करने वाले डॉ. धीरेन शाह ने कहा कि हृदय प्रत्यारोपण प्राप्त करने वाला मोहित गुजरात में सबसे कम उम्र के मरीज हैं, और हाल में उनकी हालत स्थिर है। बाल रोगी के लिए सही मिलाने योग्य हृदय मिलना हमेशा मुश्किल होता है, क्योंकि शरीर और दिल के आकार का मेल होना आवश्यक होता है। संयोग से, मोहित एक सटीक मिलाने योग्य हृदय पाने में सक्षम था। इसके अलावा, मोहित आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आता है और इस ऑपरेशन के लिए सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एवं क्राउड-फंडिंग (जन-सहयोग) के साथ फंड जुटाया गया था। हृदय प्रत्यारोपण की प्रक्रिया तीन घंटे 45 मिनट में पूरी की गई, जिसमें चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए हृदय को सूरत से अहमदाबाद ले जाने के लिए डेढ़ घंटे का समय शामिल था। 

Related posts:

अपोलो कैंसर सेंटर में भारत के पहले ‘लंगलाइफ स्क्रीनिंग प्रोग्राम’ की शुरुआत

Motorola launches razr 50 ultra

जिंक फुटबॉल अकादमी ने जीता राजस्थान स्टेट लीग 2021 का खिताब

जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा फिमी की सस्टेनेबल माइनिंग इनिषियेटिव कमेटी के चेयरमैन नियुक्त

MSMEs and Consumers from Tier 2 & Beyond drive festivities for India

एचडीएफसी बैंक, भारतीय सेना और सीएससी अकादमी ने 26 नए स्थानों पर प्रोजेक्ट नमन का विस्तार किया

Motorola launches razr 60 – the World’s First Flip Phone

Mahindra BLAZO establishes itself as the country’s most fuel-efficient truck within 3 years of launc...

जेके टायर की नेतृत्व टीम ने वेतन भुगतान में स्वैच्िछक कटौती की

भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खनन को आधुनिक तकनीक प्रदान करने के उद्धेश्य से प्रदेश का पहला प्लांट भीलवाड...

जिंक ने जीता ब्रोंज, लगातार पांचवें साल प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक में शामिल

स्टार एग्री  एवं एग्रीबाज़ार का सीएसआर कार्यक्रम के तहत 2 करोड़ रूपए का योगदान