गुजरात में सबसे कम उम्र के 15 वर्षीय मरीज का हृदय प्रत्यारोपण सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संपन्न हुआ

उदयपुर :  अहमदाबाद के सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जूनागढ़ के एक 15 वर्षीय किशोर मरीज की हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। हृदय प्रत्यारोपण प्राप्त करने वाला यह गुजरात का सबसे कम उम्र का मरीज है। सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संपन्न हुआ यह 18वां हृदय प्रत्यारोपण है।  प्रतिरोपित हृदय सूरत निवासी 14 वर्षीय धार्मिक काकडिया का था। डॉक्टर द्वारा धार्मिक को ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद उनके परिवार ने धार्मिक के हृदय और अन्य अंग दान कर दिए थे। हृदय प्राप्तकर्ता मोहित 11वीं कक्षा का छात्र है। वह दिल की मांसपेशियों की बीमारी डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी से पीडि़त था, जिसके कारण बीते दो वर्षों से हृदय के लिए शरीर के बाकी हिस्सों में रक्त संचारण करना कठिन था। उन्होंने हृदय प्रत्यारोपण के लिए नौ महीने तक इंतजार किया और 30 अक्टूबर को सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी करवाई। 
सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्डियोथोरेसिक और हृदय प्रत्यारोपण विभाग के निर्देशक और प्रमुख तथा इस सर्जरी का नेतृत्व करने वाले डॉ. धीरेन शाह ने कहा कि हृदय प्रत्यारोपण प्राप्त करने वाला मोहित गुजरात में सबसे कम उम्र के मरीज हैं, और हाल में उनकी हालत स्थिर है। बाल रोगी के लिए सही मिलाने योग्य हृदय मिलना हमेशा मुश्किल होता है, क्योंकि शरीर और दिल के आकार का मेल होना आवश्यक होता है। संयोग से, मोहित एक सटीक मिलाने योग्य हृदय पाने में सक्षम था। इसके अलावा, मोहित आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आता है और इस ऑपरेशन के लिए सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एवं क्राउड-फंडिंग (जन-सहयोग) के साथ फंड जुटाया गया था। हृदय प्रत्यारोपण की प्रक्रिया तीन घंटे 45 मिनट में पूरी की गई, जिसमें चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए हृदय को सूरत से अहमदाबाद ले जाने के लिए डेढ़ घंटे का समय शामिल था। 

Related posts:

शेफ दयाशंकर शर्मा ने लंदन में रेस्टोरेंट हेरिटेज के साथ लॉन्च किया डिलीवरी और होम डाइनिंग अनुभव

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पिछले 5 सालों में सरकारी खजाने में 87,616 करोड़, वित्तीय वर्ष 25 में 18,963 क...

डीएस ग्रुप का प्रोजेक्ट ‘वाटर इकोनॉमिक जोन‘ सर्टिफिकेट आॅफ रेकग्निषन से पुरूस्कृत

HDFC Bank Limited signs multi-year software development contract with FYNDNA Techcorp Private Limite...

दक्षिण भारत के जायके से भरा दक्षिण डिलाइट फेस्टिवेल शुरू

New Employment opportunities in Union Budget 2024 : Mr. Abheek Barua

सखी ने महिलाओं को प्रदान किए लघु एवं मध्यम उद्योगों के अवसर

डिजिटल डिक्सटेरी आवार्ड कैटेगरी के तहत स्किलसॉफ्ट पर्सपेक्टिव 2021 इंडिया अवार्ड्स में सम्माजनक उपलब...

वैल्वोलाइन ने ‘मेकैनिकों’ के लिये उदयपुर में अपनी पहली सुरक्षा पहल लॉन्च की

CGTMSE launches Udaan portal to increase the reach of Credit Guarantee Scheme to eligible entreprene...

एचडीएफसी बैंक के नए एमडी एवं सीईओ होंगे शशिधर जगदीशन

सैनी इंडिया ने की उद्योग में एक नई शुरुआत