सिटीबैंक और एनसीपीए ने द्वारा युवा संगीतकारों को छात्रवृत्ति

उदयपुर।  नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) भारत में कला एवं संस्कृति के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कई प्रकार की पहल करता रहा है। एनसीपीए 2009 से ही सिटीबैंक के साथ हाथ मिलाकर ऐसे युवा प्रतिभा संपन्न छात्रों को छात्रवृत्ति देता आया है, जो हिंदुस्तानी संगीत (गायन एवं वाद्य) के क्षेत्र में उच्च प्रशिक्षण हासिल करना चाहते हैं। इस वर्ष गायन  खयाल / ध्रुपद और वाद्य – तबला /  पखावज के लिए सिटी-एनसीपीए छात्रवृत्तियां दी जा रही हैं।  अठारह से पैतीस वर्ष के आयु वर्ग की प्रवृष्टियां ही स्वीकार की जाएंगी और 15 जनवरी 2021 तक पहुंचे आवेदन ही मान्य होंगे।
एनसीपीए में भारतीय संगीत की हेड प्रोग्रामिंग डॉ. सुवर्णलता राव ने छात्रवृत्ति कार्यक्रम के बारे में बताया कि हमें उम्मीद है कि इस प्रयास से हम युवा पीढ़ी को उसकी संगीत साधना में सहायता मिलेगी। हम आशा करते हैं कि पूरे देश से बड़ी संख्या में प्रवृष्टियां आएंगी। उम्मीदवार के बायोडाटा को ही इस छात्रवृत्ति के लिए उसका आवेदन माना जाएगा। अलग से कोई आवेदन पत्र नहीं भरना है। खयाल / वाद्य यंत्र के लिए आयु 18 से 30 वर्ष (1 मार्च 2021 को) ध्रूपद के लिए आयु 18 से 35 वर्ष (1 मार्च 2021 को) होनी चाहिये।
अन्य नियमों में अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच संगीत के क्षेत्र में कोई अन्य छात्रवृत्ति अथवा अनुदान पाने वाले उम्मीदवार आवेदन के योग्य नहीं हैं, किसी कंपनी में पूर्णकालिक अथवा अंशकालिक पेशेवर के रूप में कार्यरत उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते, आकाशवाणी में ‘ए’ ग्रेड वाले संगीतकारों समेत पेशेवर संगीतकार आवेदन के योग्य नहीं हैं, कूरियर से कागज पर भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, केवल भारतीय नागरिक आवेदन के पात्र हैं, 15 जनवरी 2021 के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, एनसीपीए चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा प्रतुख है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 15 जनवरी 2021 तक या उससे पूर्व अपना आवेदन (संगीत की शिक्षा से संबंधित बायो-डाटा) ईमेल के जरिये ncpascholarships@gmail.com पर भेजना होगा।

Related posts:

राष्ट्रीय इंजीनियर्स दिवस विशेष : भारतीय जिंक निर्माण उद्योग में परिचालन उत्कृष्टता को आगे बढ़ा रहे, ...
पं. चतुरलाल की स्मृति में ‘स्मृतियां’ का आयोजन 5 मार्च को
आज़ादी से पूर्व जन्में सदस्यों का बहुमान
एचडीएफसी बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए 'फ्रॉड अवेयरनेस सेशन' आयोजित किया
प्रदेश के लिये हिंदुस्तान जिंक ने उपलब्ध कराएं 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री पहुंचे फ्लिक्‍सबस मुख्‍यालय, निवेश, नौकरियों और बस ऑपरेटर्स के डिजिटल सशक्...
अंतर्राष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन भारत में हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में जिंक कॉलेज का आयोजन करेगा
डेल्हीवरी ने भिवंडी मेगा गेटवे को शुरू किया
Udaipur gears up for Vedanta Zinc City Half Marathon by Hindustan Zinc
आर.एस.एम.एम. लि. प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को कुचलने का तानाशाहीपूर्वक व्यवहार
पिम्स हॉस्पिटल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजाराम शर्मा सम्मानित
Rajasthan CM visits FlixBus HQ, discusses investment, job creation, digital empowerment of bus opera...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *