सिटीबैंक और एनसीपीए ने द्वारा युवा संगीतकारों को छात्रवृत्ति

उदयपुर।  नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) भारत में कला एवं संस्कृति के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कई प्रकार की पहल करता रहा है। एनसीपीए 2009 से ही सिटीबैंक के साथ हाथ मिलाकर ऐसे युवा प्रतिभा संपन्न छात्रों को छात्रवृत्ति देता आया है, जो हिंदुस्तानी संगीत (गायन एवं वाद्य) के क्षेत्र में उच्च प्रशिक्षण हासिल करना चाहते हैं। इस वर्ष गायन  खयाल / ध्रुपद और वाद्य – तबला /  पखावज के लिए सिटी-एनसीपीए छात्रवृत्तियां दी जा रही हैं।  अठारह से पैतीस वर्ष के आयु वर्ग की प्रवृष्टियां ही स्वीकार की जाएंगी और 15 जनवरी 2021 तक पहुंचे आवेदन ही मान्य होंगे।
एनसीपीए में भारतीय संगीत की हेड प्रोग्रामिंग डॉ. सुवर्णलता राव ने छात्रवृत्ति कार्यक्रम के बारे में बताया कि हमें उम्मीद है कि इस प्रयास से हम युवा पीढ़ी को उसकी संगीत साधना में सहायता मिलेगी। हम आशा करते हैं कि पूरे देश से बड़ी संख्या में प्रवृष्टियां आएंगी। उम्मीदवार के बायोडाटा को ही इस छात्रवृत्ति के लिए उसका आवेदन माना जाएगा। अलग से कोई आवेदन पत्र नहीं भरना है। खयाल / वाद्य यंत्र के लिए आयु 18 से 30 वर्ष (1 मार्च 2021 को) ध्रूपद के लिए आयु 18 से 35 वर्ष (1 मार्च 2021 को) होनी चाहिये।
अन्य नियमों में अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच संगीत के क्षेत्र में कोई अन्य छात्रवृत्ति अथवा अनुदान पाने वाले उम्मीदवार आवेदन के योग्य नहीं हैं, किसी कंपनी में पूर्णकालिक अथवा अंशकालिक पेशेवर के रूप में कार्यरत उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते, आकाशवाणी में ‘ए’ ग्रेड वाले संगीतकारों समेत पेशेवर संगीतकार आवेदन के योग्य नहीं हैं, कूरियर से कागज पर भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, केवल भारतीय नागरिक आवेदन के पात्र हैं, 15 जनवरी 2021 के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, एनसीपीए चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा प्रतुख है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 15 जनवरी 2021 तक या उससे पूर्व अपना आवेदन (संगीत की शिक्षा से संबंधित बायो-डाटा) ईमेल के जरिये ncpascholarships@gmail.com पर भेजना होगा।

Related posts:

जेके टायर के पहली तिमाही की आय में 130 प्रतिशत की वृद्धि
दृष्टिहीन बच्चों को समाज में समान अवसर मिलें : सुनील दुग्गल
एचडीएफसी बैंक को 8760 करोड़ का शुद्ध लाभ
विश्व की सबसे बड़ी शक्ति क्षमा : साध्वी मधुबाला
अपने जीवन में हम सब हैं सुपरस्टार्स : डॉ. अग्रवाल
पिम्स हॉस्पिटल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजाराम शर्मा सम्मानित
Hindustan Zinc hands over 500 Oxygen Concentrators to Hon’ble Chief Minister of Rajasthan in fight a...
नारायण सेवा संस्थान का 35वां सामूहिक विवाह समारोह
सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय के साथ बी.टेक छात्रों को सशक्त करेगी ज़ेबिया अकादमी
प्रो भाणावत सुविवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवम स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन बने
आर.एस.एम.एम. लि. प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को कुचलने का तानाशाहीपूर्वक व्यवहार
फतहसागर में योग सप्ताह के तहत अनूठा योग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *