सिटीबैंक और एनसीपीए ने द्वारा युवा संगीतकारों को छात्रवृत्ति

उदयपुर।  नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) भारत में कला एवं संस्कृति के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कई प्रकार की पहल करता रहा है। एनसीपीए 2009 से ही सिटीबैंक के साथ हाथ मिलाकर ऐसे युवा प्रतिभा संपन्न छात्रों को छात्रवृत्ति देता आया है, जो हिंदुस्तानी संगीत (गायन एवं वाद्य) के क्षेत्र में उच्च प्रशिक्षण हासिल करना चाहते हैं। इस वर्ष गायन  खयाल / ध्रुपद और वाद्य – तबला /  पखावज के लिए सिटी-एनसीपीए छात्रवृत्तियां दी जा रही हैं।  अठारह से पैतीस वर्ष के आयु वर्ग की प्रवृष्टियां ही स्वीकार की जाएंगी और 15 जनवरी 2021 तक पहुंचे आवेदन ही मान्य होंगे।
एनसीपीए में भारतीय संगीत की हेड प्रोग्रामिंग डॉ. सुवर्णलता राव ने छात्रवृत्ति कार्यक्रम के बारे में बताया कि हमें उम्मीद है कि इस प्रयास से हम युवा पीढ़ी को उसकी संगीत साधना में सहायता मिलेगी। हम आशा करते हैं कि पूरे देश से बड़ी संख्या में प्रवृष्टियां आएंगी। उम्मीदवार के बायोडाटा को ही इस छात्रवृत्ति के लिए उसका आवेदन माना जाएगा। अलग से कोई आवेदन पत्र नहीं भरना है। खयाल / वाद्य यंत्र के लिए आयु 18 से 30 वर्ष (1 मार्च 2021 को) ध्रूपद के लिए आयु 18 से 35 वर्ष (1 मार्च 2021 को) होनी चाहिये।
अन्य नियमों में अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच संगीत के क्षेत्र में कोई अन्य छात्रवृत्ति अथवा अनुदान पाने वाले उम्मीदवार आवेदन के योग्य नहीं हैं, किसी कंपनी में पूर्णकालिक अथवा अंशकालिक पेशेवर के रूप में कार्यरत उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते, आकाशवाणी में ‘ए’ ग्रेड वाले संगीतकारों समेत पेशेवर संगीतकार आवेदन के योग्य नहीं हैं, कूरियर से कागज पर भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, केवल भारतीय नागरिक आवेदन के पात्र हैं, 15 जनवरी 2021 के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, एनसीपीए चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा प्रतुख है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 15 जनवरी 2021 तक या उससे पूर्व अपना आवेदन (संगीत की शिक्षा से संबंधित बायो-डाटा) ईमेल के जरिये ncpascholarships@gmail.com पर भेजना होगा।

Related posts:

'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज के लिए कन्हैयालाल की पत्नी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित दूसरी वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन को अभूतर्पूव सफलता

डेल्हीवरी ने भिवंडी मेगा गेटवे को शुरू किया

श्रीएकलिंगजी में महाशिवरात्रि पर्व धूम धाम से मनाया जाएगा

स्विगी ने उदयपुर में की ‘बोल्ट’ सर्विस की शुरुआत

पारस जेके अस्पताल में आधुनिक तकनीक से मस्तिष्क की नसों में जमे खून के थक्के को निकालकर महिला का किया...

ZINC FOOTBALL ACADEMY’S RAJRUP SARKAR STARS IN INDIA’S QUALIFICATION FOR AFC UNDER-17 ASIAN CUP 2026

मुख्यमंत्री कोष में दिया 10 करोड़ राशि का योगदान

हिंदी दिवस पर साहित्य मंडल, श्रीनाथद्वारा का 'हिंदी लाओ, देश बचाओ' दो दिवसीय समारोह

Dhamaka Records is out with their first track, an Independence Day anthem with the message of hope &...

यूनाइटेड होटेलिएर्स ऑफ उदयपुर सोसायटी का अवार्ड समारोह सम्पन्न

जेके टायर के पहली तिमाही की आय में 130 प्रतिशत की वृद्धि