‘मिशन कोटड़ा’ पर कलेक्टर मीणा को मिलेगा प्रधानमंत्री अवार्ड

लोक प्रशासन में ‘नवाचार’ के लिए शॉर्टलिस्टेड हुए मीणा
उदयपुर।
सुशासन के लिए नवाचार श्रृंखला में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की पहल पर प्रारंभ किया गया मिशन कोटड़ा अब कलक्टर को प्रधानमंत्री अवार्ड दिलाएगा। केन्द्रीय कार्मिक विभाग के उप सचिव द्वारा भेजे गए पत्र में इस तथ्य की पुष्टि हुई है।
लोक प्रशासन में नवाचारों के माध्यम से श्रेष्ठ सेवाएं देने के लिए प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए शॉर्ट लिस्टेड हुए कलक्टर मीणा को कार्मिक मंत्रालय के उप सचिव ने एक पत्र भेजा है जिसमें उन्हें  आगामी 2 फरवरी को नई दिल्ली में कलेक्टर मीणा को अपने नवाचार पर प्रस्तुतीकरण देने के लिए आमंत्रित किया गया है। मीणा को स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष अपने नवाचार पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण देना होगा और इसमें बताना होगा कि यह पहल किस तरह अनूठी है। कलक्टर के प्रस्तुतीकरण में नवाचार या काम करने का एक नया तरीका, इसकी प्रतिकृति, स्थिरता और इसका प्रभाव, इच्छित लाभार्थी पर जानकारी देनी होगी। इस प्रस्तुति में शासन, गुणात्मकता पर भी प्रकाश डाला जाएगा तथा नवाचार गुणात्मक व  मात्रात्मक प्रभाव पर 7 स्लाइड में प्रस्तुति दी जाएगी। कलक्टर मीणा के प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए शॉर्ट लिस्टेड होने पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों और जिलेवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
‘सुशासन के लिए नवाचार‘ श्रृंखला में सफल हुआ ‘मिशन कोटड़ा’:
सुशासन के लिए नवाचार श्रृंखला में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा द्वारा ‘मिशन कोटड़ा’ की शुरूआत पालनहार योजना से वंचित अनाथ, जरूरतमंद बच्चों व महिलाओं को लाभांवित करने से हुई। वंचित बच्चों की सर्वे से शुरू अभियान में बच्चों को चिह्नित कर प्रमाण पत्र तैयार करवाने घर-घर कर्मचारियों को भेजा, विशेष शिविर लगाए और हर पात्र को इस योजना से जोड़ा। परिणाम निकला कि आज इस क्षेत्र में 1956 को पालनहार योजना से जोड़ा जा चुका है। इसी प्रकार कोटड़ा में 37603 पेंशनर्स, 1156 को दिव्यांग प्रमाण पत्र व 750/159 को सिलिकोसिस प्रमाणपत्र जारी किये गये हैं। रोड़वेज की 5 बसें प्रारंभ करने के साथ कृषि उपज मण्डी की शुरूआत की। लंबे समय से क्षतिग्रस्त 25 किमी सड़क का डामरीकरण करवाया गया।
अभियान रुप में 17 हजार 352 ई-श्रम कार्ड बनाये गये वहीं पीएचसी, आदर्श पीएचसी व सब सेंटर निर्माण के कार्यादेश जारी किए गए। क्षेत्र में खेल सुविधाओं के विस्तार व विकास के तहत डिंगारी फला में 46 लाख की स्वीकृति तथा 176 लाख रुपये की लागत से 9 नये खेल मैदानों का विकास कार्य प्रारंभ करवाया। कोटड़ा को गुजरात नेटवर्क से जोड़कर रिंग कनेक्टिविटी प्रदान की गई है। गतिमान प्रशासन की 2 बसों को जनजाति गांवों में भेजकर प्रशासन एवं ई-गर्वनेन्स घर-घर तक पहुंचाने की कार्यवाही की। स्वयं संभागीय आयुक्त श्री राजेंद्र भट्ट और कलक्टर ताराचंद मीणा स्वयं इस दूरस्थ क्षेत्र का लगातार दौरा करते हुए कोटड़ा में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।  

Related posts:

Hindustan Zinc’s Sakhi women moving towards new horizon for greater good

कोरोना रोगी निरंतर उतार पर , रोगी 20 तो मरने वाले मात्र 3

सैवलॉन स्वस्थ इंडिया ने सचिन तेंदुलकर को दुनिया का पहला ‘हैंड एम्बैसेडर’ बनाया

दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप -2019 सम्पन्न, राजस्थान को हरा केरल का चैंपियनशिप पर कब्जा

आचार्य तुलसी का 109वाँ जन्मोत्सव मनाया

RAJASTHAN’S VERY OWN HONORED WITH PRESTIGIOUS AWARD AT THE NATIONAL LEVEL

एक्सकॉन 2019 का जोरदार शुभारंभ

नारायण सेवा का 38वां सामूहिक विवाह 28 से

एचडीएफसी बैंक स्मार्ट साथी लॉन्च

कोविड-19 से राहत के प्रयासों में जेके टायर्स अपनी प्रतिबद्धता पर कायम

Reliance Foundation announces Vantara - a comprehensive Animal Rescue, Care, Conservation and Rehabi...

कानोड़ मित्र मंडल द्वारा कोरोना संकट के लिए एक लाख इक्‍यावन हजार रूपये की सहायता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *