मोटोरोला ने ऐज 40 नियो और मोटो जी54 फाइव जी सहित अपने स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट की घोषणा की

उदयपुर : भारत में 5G स्मार्टफोन के सर्वश्रेष्ठ ब्रांड^, मोटोरोला ने फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल से पहले अपने स्मार्टफोन को भारी छूट पर खरीदने का शानदार मौका देने की घोषणा की है। 1 नवंबर से, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के पास अब मोटोरोला ऐज, मोटो जी, और मोटो ई सीरीज  के ज्यादातर स्मार्टफोन को आकर्षक बिग दिवाली सेल कीमतों पर खरीदने के लिए अर्ली एक्सेस की सुविधा उपलब्ध है।

आई पी 68 रेटिंग वाला मोटोरोला ऐज 40 दुनिया का सबसे स्लिम 5जी  फोन है, जो 26,999 रुपये की बेमिसाल कीमत पर उपलब्ध है। यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें बेहद तेज़ MediaTek™ डायमेनसिटी 8020 प्रोसेसर लगाया गया है, और इसके अलावा यह एज लाइट्स (6.55″ pOLED HDR10+) के साथ सेगमेंट के पहले 144Hz 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाला स्मार्टफोन है। इस डिवाइस में 68W TurboPowerTM के साथ 4400mAh की दमदार बैटरी भी है, और यह इस सेगमेंट का ऐसा पहला फोन है जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें प्रीमियम वीगन लेदर फिनिश और मेटल फ्रेम लगाया गया है, जो आरामदायक पकड़ सुनिश्चित करता है। यह स्मार्टफोन जोश से भरे बेहद खूबसूरत रंगों में आता है, जिसमें पैनटोन कलर ऑफ द ईयर 2023– वीवा मैजेंटा भी शामिल है। यह स्मार्टफोन इस सेगमेंट में सबसे चौड़े f/1.4 अपर्चर के साथ बेमिसाल 50MP कैमरा, शेक फ्री वीडियो कैप्चर करने के लिए ओ आई एस के फीचर वाले एडवांस्ड होराइजन लॉक तथा 2um अल्ट्रा पिक्सल टेक्नोलॉजी से लैस है, जो सही मायने में फोटोग्राफी के अनुभव को शानदार बना देता है।

मोटो जी54 5जी  भारत का सबसे दमदार~ 5Gz स्मार्टफोन है जिसने मोटोरोला के 5 जी पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाया है, जो ग्राहकों को 20 हजार से कम कीमत के सेगमेंट में शानदार कीमतों पर बेमिसाल प्रदर्शन का अनुभव प्रदान करता है, और इसके 8+128 जी बी  तथा 12+256 जी बी  वेरिएंट क्रमश: 13,999 रुपये* तथा 15,999 रुपये* की कीमत पर उपलब्ध है। मोटो जी54 5 जी बेमिसाल इन-बिल्ट 12 जी बी रैम + 256स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन वाला सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें इस सेगमेंट का सबसे दमदार MediaTek™ डायमेनसिटी 7020 ओक्टा -कोर  प्रोसेसर लगाया गया है। साथ ही, इस डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ सेगमेंट का पहला 50 एम् पी शेक-फ्री कैमरा भी मौजूद है। यह स्मार्टफोन TurboPower™ 33W चार्जर की सुपरफास्ट स्पीड के साथ इस सेगमेंट में सबसे अधिकतम क्षमता वाली 6,000mAh बैटरी से लैस है, ताकि लंबे समय तक उपयोग को सुविधाजनक बनाया जा सके। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले भी मौजूद है। मोटोरोला ने गूगल ऑटो एन्हैंस फीचर को भी शामिल किया है, जिसकी मदद से उपयोगकर्ता फोटो लेने के बाद कलर एवं लाइटिंग को बेहतर बनाने के लिए कैमरे के यूजर इंटरफेस में ऑटो एन्हैंस विकल्प को टॉगल कर सकते हैं।

8 जी बी रैम  और 128 जी बी स्टोरेज के साथ भारत का सबसे किफायती स्मार्टफोन, मोटो  ई13 छूट के साथ सिर्फ 7,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। लंबे समय तक चलने वाली पावर और बेहद कम डाउनटाइम को ध्यान में रखते हुए इस डिवाइस में 5000mAh की दमदार बैटरी लगाई गई है।

मोटोरोला ऐज 40 नियो दुनिया का सबसे हल्का आई पी 68 रेटेड 5G* स्मार्टफोन होने के साथ-साथ दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन भी है, जिसमें MediaTek™ डायमेनसिटी 7030 प्रोसेसर लगाया गया है, जो ग्राहकों के लिए 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है। इस डिवाइस में 10-bit बिलियन कलर्स के साथ इस सेगमेंट का पहला 144Hz 6.55” कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मौजूद है। यह स्मार्टफोन सूथिंग सी, कैनेल बे और ब्लैक ब्यूटी जैसे PANTONE™ क्यूरेटेड ट्रेंड-सेटिंग रंगों में उपलब्ध है। इस फोन में बेहद हल्का और पतला एंडलेस एज डिज़ाइन के साथ-साथ वीगन लेदर फिनिश भी दिया गया है। यह ओ आई एस  के साथ 50 एम् पी अल्ट्रा पिक्सेल नाइट विज़न प्राइमरी कैमरे और 13 एम् पी सेकेंडरी कैमरे (अल्ट्रावाइड+मैक्रो+डेप्थ) के साथ आता है। कैमरा सिस्टम में अब गूगल  ऑटो  एन्हैंस  फीचर को भी शामिल किया गया है।

20 हजार से कम के सेगमेंट में, मोटो  जी84 5 जी पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे Pantone™ क्यूरेटेड कलर्स में लॉन्च किया गया है, और साल 2023 के Pantone™ कलर ऑफ द ईयर- वीवा मैजेंटा में वीगन लेदर फिनिश के साथ यह स्मार्टफोन 18,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में बेहद आकर्षक 120Hz 6.55” pOLED डिस्प्ले मौजूद है, जो 10-bit डेप्थ और 100% DCI-P3 सपोर्ट के माध्यम से फिल्म-गुणवत्ता वाले विभिन्न रंगों के एक बिलियन से ज्यादा शेड्स प्रदान करता है।

Related posts:

Mankind Pharma becomes first Indian company to develop dydrogesterone for infertility & pregnancy re...

Indira IVF, BD SurePath Joins Hand to Advance Cervical Cancer Screening in India

पिम्स उमरडा में हुआ दो दिवसीय ऑर्थोपेडिक इलिजारोव वर्कशॉप का आयोजन

Hyundai Motor India Launches ‘Grameen Mahotsav’

ई-ऑफिस फाइल सिस्टम लागू करें, परिवादों का समय पर हो निस्तारणः  मुख्य सचिव

वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 7 से

ज्योत्सना को पीएचडी की उपाधि

दर्शन दन्त महाविद्यालय में चेयर योगा कार्यक्रम

महाराणा प्रताप की 484वीं जयन्ती पर डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया चित्रकारों का उत्साहवर्द्धन

निसान 2020 में बिल्कुल नई और तकनीक से भरपूर स्टाइलिश एसयूवी लॉन्च करने जा रही है

जिंक द्वारा लघु उद्यमिता विकास पर कार्यशाला आयोजित

मल्टीमीडिया प्रदर्शनी युवाओ एवं महिलाओ के लिए बन रही है आर्कषण का केन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *