उदयपुर। जिले में शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा। 2465 जांचों में 688 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। इनमें 389 शहरी और 299 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शुक्रवार को मिले 688 रोगियों में 25 कोरोना वारियर्स, 205 क्लॉज कांटेक्ट, 455 नये मरीज तथा 03 प्रवासी रोगी हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 49550 हो गई है। शुक्रवार को 12 लोगों की मृत्यु हुई है।