उदयपुर। उदयपुर में सोमवार को एक बार फिर कोरोना का एक भी संक्रमित नही आया है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि सोमवार को हुई 464 जांचों में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं आया है। सोमवार तक कुल 55391 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हैं। 22 होम आइसोलेशन में तथा कुल एक्टिव केस 44 हैं।
कोरोना संक्रमित आज फिर शून्य पर
