डी.पी. आभूषण लि. अब बीएसई सूचीबद्ध

उदयपुर : मध्य भारत में, अपने आठ शोरूम के साथ, रिटेल ज्वेलरी इंडस्ट्री में अग्रणी डी.पी. आभूषण लि. ने प्रतिष्ठित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर अपनी आधिकारिक सूची की घोषणा की। वर्तमान में डी.पी. आभूषण लि. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध है। बीएसई में सूचीबद्ध होना डी. पी. आभूषण लि. के लिए एक अहम उपलब्धि है, जो रिटेल ज्वेलरी सेक्टर में इसकी श्रेष्ठता और विकास की संभावनाओं को दर्शाता है। डी.पी. आभूषण लि. वर्तमान में रतलाम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, उदयपुर, बांसवाड़ा, कोटा और भीलवाड़ा में अपने स्टोर्स संचालित करता है।

बीएसई लिस्टिंग समारोह का भव्य आयोजन मुंबई स्थित बीएसई इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल में सम्पन्न हुआ, जिसमें रत्न और आभूषण इंडस्ट्री और कैपिटल मार्केट की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के आवास मंत्री अतुल सावे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन में आईबीजे (इंडियन बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन) के अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, जीजेईपीसी (जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल) के अध्यक्ष विपुल शाह और जीजेसी (ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल) के चेयरपर्सन संयम मेहरा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंच पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में बीएसई लिस्टिंग और ट्रेडिंग डेवलपमेंट के प्रमुख गिरीश जोशी, प्रभुदास लीलाधर समूह की चेयरपर्सन और एमडी श्रीमती अमीषा वोरा एवं जीवन जागेटिया मौजूद रहे।

डी.पी. ज्वेलर्स ने पिछले 84 वर्षों में सम्पूर्ण मध्य भारत में विश्वास और गुणवत्ता की विरासत बनाई है। 1940 में स्थापित डी.पी. आभूषण लि., आज चौथी पीढ़ी द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो शुद्धता और पारदर्शिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए लोकप्रिय है। विभिन्न अवसरों के लिए सोने, चाँदी, हीरे और प्लैटिनम की उच्च गुणवत्ता वाली ज्वेलरी की विस्तृत रेंज डी.पी. आभूषण लि. की विशेषता है। कलेक्शन में वैवाहिक, वैलेंटाइन, पारंपरिक, लाइटवेट और ट्रेंडी आभूषणों की अनेक वैरायटी उपलब्ध है।

Related posts:

ICMM CEO Rohitesh Dhawan Visits Hindustan Zinc, commends its Innovation and ESG Leadership

भारत की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्‍सॉन ईवी ‘सबसे तेज’ के2के ड्राइव का रिकॉर्ड बनाने के लिये तैयार

Roff, Pidilite's cutting-edge tile fixing adhesive brand, announced the launch of a consumer awarene...

Hindustan Zinc Hosts Mega Industry Meet cum National Apprenticeship Training Scheme Workshop, an ini...

सांची ग्रुप द्वारा वूमन अचीवर्स अवाड्र्स सम्मान 2022 का आयोजन

वीआईएफटी द्वारा वार्षिक खेल दिवस आयोजित

गांधी ग्राउण्ड में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने किया ध्वजारोहण

पिम्स में कम समय में जन्मे बच्चे का सफल उपचार

पीआईएमएस में पेशाब की थैली का ऑपरेशन

प्रभारी मंत्री जाट ने दी चार वर्षीय विकास कार्यों की जानकारी

Hindustan Zinc Sets New Benchmark in Mine Safety Excellence at Intra-Zonal Rescue Competition 2025

दिव्यांगजनों का 30वां सिलाई प्रशिक्षण बैच सम्पन्न