डी.पी. आभूषण लि. अब बीएसई सूचीबद्ध

उदयपुर : मध्य भारत में, अपने आठ शोरूम के साथ, रिटेल ज्वेलरी इंडस्ट्री में अग्रणी डी.पी. आभूषण लि. ने प्रतिष्ठित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर अपनी आधिकारिक सूची की घोषणा की। वर्तमान में डी.पी. आभूषण लि. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध है। बीएसई में सूचीबद्ध होना डी. पी. आभूषण लि. के लिए एक अहम उपलब्धि है, जो रिटेल ज्वेलरी सेक्टर में इसकी श्रेष्ठता और विकास की संभावनाओं को दर्शाता है। डी.पी. आभूषण लि. वर्तमान में रतलाम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, उदयपुर, बांसवाड़ा, कोटा और भीलवाड़ा में अपने स्टोर्स संचालित करता है।

बीएसई लिस्टिंग समारोह का भव्य आयोजन मुंबई स्थित बीएसई इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल में सम्पन्न हुआ, जिसमें रत्न और आभूषण इंडस्ट्री और कैपिटल मार्केट की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के आवास मंत्री अतुल सावे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन में आईबीजे (इंडियन बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन) के अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, जीजेईपीसी (जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल) के अध्यक्ष विपुल शाह और जीजेसी (ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल) के चेयरपर्सन संयम मेहरा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंच पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में बीएसई लिस्टिंग और ट्रेडिंग डेवलपमेंट के प्रमुख गिरीश जोशी, प्रभुदास लीलाधर समूह की चेयरपर्सन और एमडी श्रीमती अमीषा वोरा एवं जीवन जागेटिया मौजूद रहे।

डी.पी. ज्वेलर्स ने पिछले 84 वर्षों में सम्पूर्ण मध्य भारत में विश्वास और गुणवत्ता की विरासत बनाई है। 1940 में स्थापित डी.पी. आभूषण लि., आज चौथी पीढ़ी द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो शुद्धता और पारदर्शिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए लोकप्रिय है। विभिन्न अवसरों के लिए सोने, चाँदी, हीरे और प्लैटिनम की उच्च गुणवत्ता वाली ज्वेलरी की विस्तृत रेंज डी.पी. आभूषण लि. की विशेषता है। कलेक्शन में वैवाहिक, वैलेंटाइन, पारंपरिक, लाइटवेट और ट्रेंडी आभूषणों की अनेक वैरायटी उपलब्ध है।

Related posts:

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया सिटी पैलेस में होलिका दहन

जिंक स्मेल्टर देबारी एवं जावर ग्रुप ऑफ माइंस द्वारा सखी उत्सव का आयोजन

लोकजन सेवा संस्थान ने मनाया 73वां भारत स्काउट गाईड स्थापना दिवस

दामोदर रोपवेज़ इंफ्रा लि. ने नीमच माता रोपवे परियोजना का उद्घाटन किया

नारायण सेवा में 501 दिव्यांग कन्याओं का पूजन

RenewBuy closes US$ 40million, as a part of its Series D fund raise, with Japanese insurance major, ...

राजस्थान के अपने खास को राष्ट्रीय स्तर पर मिला प्रतिष्ठित अवार्ड

ओसवाल सभा की कार्यपरिषद की प्रथम बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

सीडीपी द्वारा हिंदुस्तान जिंक को क्लाइमेट चेंज और वाॅटर सिक्योरिटी श्रेणी में जलवायु और जल परिवर्तन ...

श्री नाकोड़ा ज्योतिष संस्थान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

अकादमी पहुंची लेखक के द्वार, डॉ. भानावत को किया सम्मान समर्पण

सारंगदेवोत कार्यवाहक अध्यक्ष, आगरिया मंत्री, एवं राठौड़ प्रबन्ध निदेशक निर्वाचित