उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मेवाड़ के कद्दावर नेता और चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी की ताजपोशी होने पर पूरे प्रदेश के साथ समूचे मेवाड़ के बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल है । इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला के देबारी मंडल अध्यक्ष दूल्हेसिंह देवड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिंक स्मेल्टर चौराहे पर जोरदार आतिशबाजी की और जोरदार नारेबाजी करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया।
दूल्हेसिंह देवड़ा ने बताया कि सीपी जोशीजी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से भारतीय जनता पार्टी संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा। वे एक कुशल संगठनकर्ता हैं। उनके अनुभव का फायदा हर कार्यकर्ता को मिलेगा। देवड़ा ने इस मौके पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बडगांव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य दूदाराम डांगी, पंचायत समिति सदस्य हीरालाल डांगी, महामंत्री छगनलाल मेघवाल, अर्जुनसिंह देवड़ा, उपाध्यक्ष सुरेश प्रजापत, कमलसिंह चुंडावत, देबारी उपसरपंच चंदनसिंह देवड़ा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मनोहर सुथार, युवा मोर्चा अध्यक्ष लोकेश पालीवाल, एसटी मोर्चा अध्यक्ष तुलसीराम मीणा, आईटी सयोजक हेमराज डांगी, वार्ड पंच धापू कुंवर सहित कई जनप्रतिनिधि और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।