एथर एनर्जी ने उदयपुर में अपना पहला रिटेल आउटलेट खोला

उदयपुर : इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली भारत की प्रमुख कंपनी एथर एनर्जी ने आज अखण्‍ड डिस्ट्रिब्‍यूटर्स के सहयोग में अशोक नगर, उदयपुर में अपना नया एक्सपीरियंस सेंटर खोला है। यह राजस्‍थान में जयपुर के बाद इस ब्राण्‍ड का दूसरा रिटेल आउटलेट है। हाल ही में लॉन्च किए गए तीसरी जेनरेशन के प्रमुख स्कूटर एथर 450X और 450 प्लस एथर स्पेस पर टेस्ट राइड और खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे।
एथर स्‍पेस वाहन मालिकों को संपूर्ण सर्विस एवं सपोर्ट भी मुहैया कराने और उन्‍हें स्‍कूटर के मालिकाना हक का अनोखा अनुभव देने के लिए पूरी तरह सुसज्जित है। नया एक्सपीरियंस सेंटर एक डायनैमिक और इंटरैक्टिव स्‍पेस है, जहां ग्राहकों को स्कूटर के हर पहलू के बारे में शिक्षित किया जाएगा और विभिन्‍न पार्ट्स का पूरा नजारा प्रदान किया जाएगा, जिसके लिये डिस्‍प्‍ले पर एक स्ट्रिप्‍श-बेयर यूनिट भी मौजूद है। hal hi me laucn hue उदयपुर में ग्राहक अब एथर 450X Gen 3 को test ride book kr skte hain राइड कर सकते हैं और स्‍कूटर खरीदने से पहले स्‍कूटर और उसकी खूबियों की पूरी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। उपभोक्ता एक्‍सपीरियंस सेंटर में विजिट से पहले कंपनी की वेबसाइट पर टेस्ट राइड के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं।
इस अवसर पर एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर श्री रवनीत एस. फोकेला ने कहा, “राजस्‍थान में हमारा दूसरा एक्सपीरियंस सेंटर पिछले साल जयपुर में हमारे लॉन्‍च के बाद बाजार से मिले प्रतिसाद का परिणाम है। बाजार प्रोत्‍साहक ढंग से प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को अपना रहा है। उदयपुर में अपने एक्सपीरियंस सेंटर के द्वारा हम उपभोक्‍ताओं की बढ़ती मांग को पूरा कर सकेंगे और एथर स्‍कूटर्स को राजस्‍थान में उपभोक्‍ताओं के लिये ज्‍यादा सुलभ भी बना सकेंगे। एथर 450X के तीसरे जनरेशन के लॉन्‍च से हमें आने वाले महीनों में उपभोक्‍ताओं की मांग बढ़ने की आशा है।‘’
अखण्‍ड डिस्ट्रिब्‍यूटर्स के निदेशक श्री सत्‍यजीत सिंह छाबड़ा ने कहा, “2021 में जयपुर एक्सपीरियंस सेंटर के लॉन्‍च के बाद से एथर एनर्जी के साथ हमारा सफर रोमांचक रहा है। अखण्‍ड डिस्ट्रिब्‍यूटर्स प्रा. लि. में हम उदयपुर में दूसरे आउटलेट के शुभारंभ के साथ एथर के साथ राजस्‍थान में वृद्धि करके बहुत खुश हैं। पिछले एक साल में इस ब्राण्‍ड और प्रोडक्‍ट पर हमारा भरोसा कई गुना बढ़ा है। हमें शहर के इस भाग में ग्राहकों को सेवा देने का इंतजार है।”
एथर एनर्जी उन चुनिंदा OEM (ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्‍युफैक्‍चरर्स) में से एक है, जोकि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में भी निवेश करता है। उदयपुर में अभी 2 एथर ग्रिड्स हैं, जो एथर का तेज चार्जिंग वाला नेटवर्क बनाती हैं। कंपनी ने चार्जिंग नेटवर्क को मजबूती देने के लिये शहर में 8-10 और भी ग्रिड्स जोड़ने की योजना बनाई है। एथर एनर्जी फ्लैट्स और बड़ी-बड़ी इमारतों में होम चार्जिंग सिस्टम स्थापित कर उपभोक्ताओं की मदद कर रहा है।
एथर 450 सीरीज स्‍कूटर्स बेहतरीन डिजाइन फिलोसॉफी, इंजीनियरिंग, और शोध एवं विकास का परिणाम हैं, जो उन्‍हें देश के सबसे विस्‍तृत, सुरक्षित और विश्‍वसनीय स्‍कूटर्स बनाते हैं। इन्‍हें विशेष रूप से भारत की स्थितियों और उपयोग के मानकों के अनुसार रहने के लिये इन-हाउस डिजाइन और विकसित किया गया है। 3.7 केडब्‍ल्‍यूएच के एक ज्‍यादा बड़े बैटरी पैक, ज्‍यादा चौड़े रियर-व्‍यू मिरर्स और ज्‍यादा चौड़े टायर्स के साथ नये एथर जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स बेहतर परफॉर्मेंस देते हैं। नये एथर 450X जनरेशन 3 और 450 प्‍लस जनरेशन 3 की विस्‍तृत ट्रूरेंज क्रमश: 105 किमी और 85 किमी है। इस स्‍कूटर में 7.0-इंच टचस्‍क्रीन इंटरफेस, रेजेन के साथ फ्रंट और रियर डिस्‍क ब्रेक्‍स, 12-इंच अलॉय व्‍हील्‍स, टेलीस्‍कोपिक सस्‍पेंशन और बेल्‍ट ड्राइव सिस्‍टम भी हैं।
450X जेन3 की कीमत 1,46,471 रुपये है और फेम-II संशोधन के बाद 450 प्लस की कीमत 1,24,961रुपये (एक्‍स-शोरूम प्राइस) होगी।

Related posts:

ईवी क्रांति के लिये वेदांता की कंपनी हिंदुस्तान जिंक का महत्वपूर्ण कदम
टेक्नो मोबाइल है मास मार्केट हीरो : अरिजीत तालापात्रा
पुलिस लाइन में लगाए 154 पौधे
दीपोत्सव के स्वागत में सजी झीलों की नगरी
हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा को राज्य स्तरीय भामाशाह समारोह में पहला पुरस्कार
हिन्दुस्तान जिंक विश्व की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में होगी - चेयरपर्सन, प्रिया अग्रवाल हेब्बर
Goodness is now the Headline Act in Udaipur with Seagram’s 100 Pipers ‘Play for a Cause’ on 29 Nov 2...
Udaipur JAR Initiative - Masks and Sanitizers distributed to JAR Members
राजस्थान कृषि महाविद्यालय में नव- प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएन्टेशन
Hindustan Zinc wins CII-EXIM Bank Award for Business Excellence 2022
एसेन्ट करियर पॉइन्ट के अरिष्ट जैन ने रचा इतिहास
हिंदी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *