गीतांजली की कैंसर विशेषज्ञ डॉ. रेणु मिश्रा इंडियन मायलोमा कांग्रेस 2023 में आमंत्रित

उदयपुर। पांचवी एनुअल इंडियन मायलोमा कांग्रेस 2023 का आयोजन “मल्टीपल मायलोमा- एक्सटेंडिंग सर्वाइवल” थीम पर बंगलुरु में किया गया| इसके अंतर्गत देशभर से चुनिन्दा डॉक्टर्स को आमंत्रित किया गया| गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की कैंसर विशेषज्ञ डॉ. रेणु मिश्रा को स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया| डॉ रेणु मिश्रा ने पैनल डिस्कशन में भी भाग लिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *