-14 साल बाद होंगे चुनाव-
उदयपुर। ओसवाल सभा की कार्यकारिणी की बैठक मुखर्जी चौक स्थित ओसवाल भवन में अध्यक्ष कन्हैयालाल मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में ओसवाल सभा के चुनाव शीघ्र कराने का निर्णय लिया गया। चुनाव के लिए सर्वसम्मति से रमेश चौधरी को संयोजक बना चार सदस्यीय चुनाव कमेटी का गठन किया गया जिसमें अनिल मेहता, विक्रम भंडारी, पंकज हड़पावत तथा प्रवीण मेहता को शामिल गया है।
ओसवाल सभा के मंत्री गौतम मूर्डिया ने बताया कि चुनाव संयोजक को तीन माह में चुनाव सम्पन्न कराने को कहा गया है। ओसवाल सभा की सदस्यता सूची में नाम 15 जून कर जुड़वाये जा सकेंगे। बैठक में रविप्रकाश देरासरिया, विक्रम भंडारी, मनोज हड़पावत, हिम्मतसिंह कोठारी, पवन कोठारी, अंकुर मुर्डिया, सुमन कोठारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि ओसवाल सभा के चुनाव 14 वर्ष बाद हो रहे हैं। इससे पूर्व 08 फरवरी 2009 में चुनाव कराये गये थे।