गोवा सरकार के सूचना एवं प्रचार विभाग द्वारा झीलों के शहर उदयपुर में  Goa@60 का आयोजन

भारत में पुर्तगाली शासन से गोवा की मुक्ति की हीरक जयंती मनाई जाएगी

उदयपुर। पुर्तगाली शासन से मुक्ति के 60 वर्ष पूर्ण होने के साथ-साथ गोवा के अब तक के बहुआयामी विकास का उत्सव मनाते हुए, गोवा सरकार ने  Goa@60  कार्यक्रम का आयोजन किया है। सरकार ने 19 दिसंबर, 2021 से भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की विशिष्ट उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रमों के साथ अपनी मुक्ति की डायमंड जूबिली (हीरक जयंती) सफलतापूर्वक मनाई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। यह जानकारी गुरूवार को आयोजित प्रेसवार्ता में गोवा पर्यटन विभाग के उप निदेशक राजेश काले, जीटीडीसी उप महानिदेशक दीपक नारवेकर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग गोवा के जनसंपर्क अधिकारी ओल्विन परेरा, पर्यटन विभाग गोवा के सहायक  निदेशक रोड्लिन मसकोनस तथा सहायक जनसंपर्क अधिकारी गोवा किरण मुनानकर ने दी। 
उन्होंने बताया कि शानदार समारोह के आयोजन के बाद गोवा सरकार गोवा के लोगों के साथ मिलकर इस वर्ष पूरे देश में भव्य समारोहों का आयोजन करेगी। अहमदाबाद से शुरू होकर यह राष्ट्रव्यापी उत्सव अब दूसरे चरण के लिए झीलों के शहर उदयपुर में आ गया है और 16 से 18 सितंबर तक सेलिब्रेशन मॉल    भुवाणा में इसका आयोजन होगा। फिर यह उत्सव वाराणसी,  मदुरै,  तिरुवनंतपुरम और मैसूर जैसे शहरों में जारी रहेगा।
उदयपुर और राजस्थान के लोगों को विभिन्न लाइव कार्यक्रमों के माध्यम से गोवा के व्यंजनों, संगीत, नृत्य, संस्कृति और परंपराओं की झलक मिलेगी। गोवा के स्वदेशी ‘बैंड दी क्लिक्स, स्टील’ के साथ-साथ ‘गोवान डांस ट्रूप’ का डान्स प्रदर्शन इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा। इसमें ‘दी किंग मोमो – फेस ऑफ गोवा कार्निवल’ की प्रसिद्ध परेड भी शामिल होगी।
समारोह के बारे में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा कि हमें राज्य की मुक्ति के बाद से गोवा सरकार की बहुमुखी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने में अत्याधिक प्रसन्नता हो रही है। राज्य ने सुशासन से लेकर खेल, कला और संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा,  हेल्थकैयर(स्वास्थ्य देखभाल) और कई अन्य क्षेत्रों में असीम विकास किया है। Goa@60 कार्यक्रम अधिक पर्यटकों और निवेशकों को समान रूप से आकर्षित करने की एक पहल है जो इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, पर्यटन, परिवहन, आईटी एवं सुरक्षा को और बढ़ावा देगा जिससे गोवा में जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके साथ, हमारा लक्ष्य गोवा को वैश्विक नक्शे पर भी लाना है।
उत्सव अन्य राज्यों में निम्न तारीख पर मनाया जाएगा :
वाराणसी (उत्तरप्रदेश) में – 23 से 29 सितंबर तक
मदुरै (तमिलनाडु) में – 30 सितंबर से 02 अक्टूबर तक
तिरुवनंतपुरम (केरल) में – 07 से 09 अक्टूबर तक
मैसूर (कर्नाटक) में – 14 से 16 अक्टूबर तक
इन छह राज्यों के प्रमुख अधिकारियों के साथ गोवा सरकार के शीर्ष अधिकारी इस समारोह में शामिल होंगे। वे गोवा में सुशासन, सेवाओं के डिजिटलीकरण, शिक्षा के स्तर में सुधार और औद्योगिक विकास और रोजगार के अवसरों में वृद्धि, हरित आवरण की रक्षा और संरक्षण के प्रयासों, गोवा की विरासत को पुनस्र्थापित और संरक्षित करने के प्रयासों के माध्यम से गोवा की 360 प्रगति के बारे में जानकारी देंगे, जिसकी वजह से भारत और विदेशों से अधिक से अधिक पर्यटक गोवा के प्रति आकर्षित हुए है। गोवा सरकार आने वाले वर्षों में मोपा में नए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे,  सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के विकास, पर्यटन के लिए नई सेवाओं, बेहतर परिवहन सुविधाओं, स्थानीय आबादी और राज्य के पर्यटकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ गोवा को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अपने रोडमैप और विजऩ को हाईलाइट करेगी। यह आयोजन पुर्तगालियों से गोवा की मुक्ति के लिए लडऩेवाले एवं गोवा को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए काम करने वाले उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि और सम्मान देगा, जिनका गोवा के लोग बहुत आदर करते है।

Related posts:

दुनिया में पहली बार: स्पोर्टी, स्मार्ट, शानदार रेनो काइगर ने भारत में अपना कदम रखा
पेटीएम की ‘ट्रेवल फेस्टिवल सेल’
Amway Launches Chyawanprash by Nutrilite
मंगलम सीमेंट ने लॉंच किया पर्यावरण के लिए लाभकारी प्रीमियम सीमेंट - मंगलम प्रोमैक्स
अमेजनडॉटइन पर लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमबी) के लिए प्राइम डे 2020 थी अभी तक की सबसे बड़ी दो दिन की ...
RUNAYA ANNOUNCES JOINT VENTURE WITH MINOVA
जिंक फुटबॉल अकादमी ने साल 2022 का किया शानदार आगाज
एमवे ने अपने डायरेक्ट सेलर्स और उनके उपभोक्ताओं के सहयोग के लिए डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाया
“DARR HAISIYATNAHI, HIMMAT DEKHTA HAI”: MOUNTAIN DEW REITERATES “DARR KE AAGE JEET HAI”PHILOSOPHY IN...
हिन्दुस्तान जिंक ने मनाया 50वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
हिंदुस्तान जिंक सीएसआर लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित
HDFC Bank partners with Paytm to launch co-branded credit cards

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *