श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की उदयपुर जिला कार्यकारिणी घोषित

जिलाध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने राहुल श्रीमाली को बनाया महामंत्री

उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की उदयपुर इकाई के जिला अध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने युवा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। प्रशांत श्रीमाली ने अपनी कार्यकारिणी में राहुल श्रीमाली को महामंत्री बनाया। समूचे मेवाड़ के युवा अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली की अनुशंसा पर कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी गई तो वहीं प्रफुल्ल श्रीमाली ने भी युवाओं के संरक्षण के लिए चेतन बी श्रीमाली को संरक्षक का जिम्मा सौंपा।

जिला अध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने अपनी कार्यकारिणी में अनिल श्रीमाली को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया है साथ ही उपाध्यक्ष के पद पर देवेंद्र श्रीमाली, मयंक श्रीमाली, विनोद श्रीमाली और मनीष श्रीमाली को जिम्मेदारी दी गई है। प्रशांत श्रीमाली ने मंत्री के पद पर कैलाश श्रीमाली, यश श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली और दर्शन श्रीमाली को दायित्व सौंपा है। संगठन मंत्री के तौर पर मोहित श्रीमाली और निशांत श्रीमाली को जिम्मेदारी दी है तो वहीं कार्तिक श्रीमाली को खेल मंत्री, कौशल श्रीमाली को सांस्कृतिक मंत्री, भाविन श्रीमाली को कोषाध्यक्ष, प्रतीक श्रीमाली को वित्त मंत्री, भरत श्रीमाली को चिकित्सा प्रभारी, मनदीप श्रीमाली को मीडिया प्रभारी, दीपक श्रीमाली को प्रचार प्रसार मंत्री बनाया गया है। कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में पीयूष श्रीमाली, सौम्य श्रीमाली और निर्मल श्रीमाली को जगह दी गई है। जिला अध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने जिले में युवाओं को समाज के कार्यों के प्रति बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने हेतु संरक्षक के रूप में कपिल श्रीमाली को नियुक्त किया है।
जिला अध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने बताया कि उदयपुर जिले की इस कार्यकारिणी में शामिल सभी सदस्य समाज को आगे ले जाने और समाज द्वारा किए जा रहे सामूहिक कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

Related posts:

स्कूल शिक्षा परिवार व पेसिफिक हॉस्पिटल हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

महाराणा उदयसिंह द्वितीय की 501वीं जयन्ती मनाई

गुलाबचंद कटारिया द्वारा निधि पुनमिया का सम्मान

विद्यापीठ के चंद्रेश छतलानी का सातवाँ रिकॉर्ड

‘फूड हेरिटेज ऑफ राजस्थान‘ पुस्तक का विमोचन

18 youth of Hindustan Zinc Skill Centre got selected as Security Guards at Rajiv Gandhi Airport Hyde...

हरीसिंह खरवड़ इंटक के जिलाध्यक्ष नियुक्त

इंदिरा मुर्डिया के जन्मदिवस पखवाड़े के तहत भव्य आयोजन

नारी शक्ति से जल शक्ति’ की नजीर बनेगा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान

जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्तदान

मुख स्वच्छता दिवस पर इंटर स्कूल पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

Hindustan Zinc wins at ESG India Leadership Awards -Leadership in Environment and Green House Gas Em...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *