श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की उदयपुर जिला कार्यकारिणी घोषित

जिलाध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने राहुल श्रीमाली को बनाया महामंत्री

उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की उदयपुर इकाई के जिला अध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने युवा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। प्रशांत श्रीमाली ने अपनी कार्यकारिणी में राहुल श्रीमाली को महामंत्री बनाया। समूचे मेवाड़ के युवा अध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीमाली की अनुशंसा पर कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी गई तो वहीं प्रफुल्ल श्रीमाली ने भी युवाओं के संरक्षण के लिए चेतन बी श्रीमाली को संरक्षक का जिम्मा सौंपा।

जिला अध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने अपनी कार्यकारिणी में अनिल श्रीमाली को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया है साथ ही उपाध्यक्ष के पद पर देवेंद्र श्रीमाली, मयंक श्रीमाली, विनोद श्रीमाली और मनीष श्रीमाली को जिम्मेदारी दी गई है। प्रशांत श्रीमाली ने मंत्री के पद पर कैलाश श्रीमाली, यश श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली और दर्शन श्रीमाली को दायित्व सौंपा है। संगठन मंत्री के तौर पर मोहित श्रीमाली और निशांत श्रीमाली को जिम्मेदारी दी है तो वहीं कार्तिक श्रीमाली को खेल मंत्री, कौशल श्रीमाली को सांस्कृतिक मंत्री, भाविन श्रीमाली को कोषाध्यक्ष, प्रतीक श्रीमाली को वित्त मंत्री, भरत श्रीमाली को चिकित्सा प्रभारी, मनदीप श्रीमाली को मीडिया प्रभारी, दीपक श्रीमाली को प्रचार प्रसार मंत्री बनाया गया है। कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में पीयूष श्रीमाली, सौम्य श्रीमाली और निर्मल श्रीमाली को जगह दी गई है। जिला अध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने जिले में युवाओं को समाज के कार्यों के प्रति बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने हेतु संरक्षक के रूप में कपिल श्रीमाली को नियुक्त किया है।
जिला अध्यक्ष प्रशांत श्रीमाली ने बताया कि उदयपुर जिले की इस कार्यकारिणी में शामिल सभी सदस्य समाज को आगे ले जाने और समाज द्वारा किए जा रहे सामूहिक कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

Related posts:

Dhamaka Records is out with their first track, an Independence Day anthem with the message of hope &...
नेक्सस सेलिब्रेशन ने उदयपुर में लांच किया ‘नेक्सस वन’ मोबाइल ऐप
कोरोना संक्रमित आज फिर शून्य पर
अपनों को दें खुशियों और देखभाल का तोहफा
फसल उत्पादकता एवं मिट्टी के स्वास्थ्य पर जिंक के प्रभावों के अध्ययन के लिए इंटरनेशनल जि़ंक एसोसिएशन ...
35वां दिव्यांग सामूहिक विवाह समारोह कल
प्रतिष्ठित 28वें भामाशाह पुरस्कारों में हिंदुस्तान जिंक को 6 पुरस्कार
वीआईएफटी के स्टूडेंट कर रहे हैं ‘हम नहीं सुधरेंगे’ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक
राज्य सरकार करेगी अग्रणी कृषकों का सम्मान
सिटी पेलेस में अश्व पूजन
गौतम को भाई गुलाब की खेती तो बाबूलाल मक्का की बुवाई से निहाल
Hindustan Zinc launches passenger EVs for employees to reduce carbon footprint

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *