संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विषय विशेषज्ञों ने व्याख्यान के माध्यम से डाला प्रकाश
उदयपुर।
शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार सौ दिवसीय कार्ययोजना अंतर्गत जिला परिषद सभागार में मंगलवार को संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिला प्रमुख ममता कुंवर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। कार्यक्रम के तहत विभिन्न सत्रों में विषय विशेषज्ञों ने महिला सशक्तिकरण से जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर उद्घाटन सत्र में भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति विषय पर व्याख्यान देते हुए डॉ बालगोपाल शर्मा ने कहा कि भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति विशेष ध्यान की मांग करती है। समाज में आज भी महिलाओं के प्रति बहुत से सामाजिक, आर्थिक, और सांस्कृतिक प्रतिबंध हैं। प्राचीनकाल से ही समाज में महिलाओं को पुरुषों के समक्ष कमजोर माना गया है, और इसका परिणाम है कि वे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्ण भागीदारी से वंचित रहती हैं। हालांकि, समय के साथ महिलाओं की स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्हें शिक्षा की पहुंच मिल रही है, और वे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं। आज के समय में महिलाओं की अपने अधिकारों के प्रति समझ को और विकसित करने की आवश्यकता है।
महिला सशक्तिकरण में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर विशेषज्ञ दीपिका मीणा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से महिलाएं अपना मानसिक, सामाजिक, और आध्यात्मिक विकास कर सकती हैं। उन्होंने महिलाओं के जीवन के हर क्षेत्र में शिक्षक बने जाने की आवश्यकता और उनके सामाजिक योगदान को भी बताया। उन्होंने महिलाओं में निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने के महत्व की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपने संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करके और सही निर्णय लेकर महिलाएं अपने सर्वांगीण विकास में सफल हो सकती हैं। इसके साथ ही, उन्होंने धर्मनिरपेक्ष और समाज में समर्थ रहने के महत्व को भी उजागर किया।
आर्थिक सशक्तिकरण : महिलाओं के लिए चुनौती विषय पर व्याख्यान देते हुए विशेषज्ञ चेतन औदिच्य ने कहा कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण विषय में कई चुनौतियां हैं। सामाजिक मान्यताओं के परिदृश्य में परिवर्तन, शिक्षा और प्रशिक्षण की कमी, वेतन में समानता की कमी, और उच्च पदों और नेतृत्व में पहुंच की कमी जैसी चुनौतियां हैं। समाज को इन चुनौतियों का सामना करने के लिए महिलाओं के लिए उपयुक्त नीतियों और सुविधाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। इससे महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और समानता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वंय सहायता समूह की महिलाएं, स्काउट-गाइड एवं एनसीसी छात्राएं तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी महिलाएं मौजूद रही।

Related posts:

नारायण सेवा का सेमलाथला में विशाल सेवा शिविर

मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ पंचतत्व में विलीन  

रंगोली, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत

India’s own electric SUV,Nexon EV, is all set to record the ‘Fastest’ K2K drive by an EV Nexon EV ta...

मुथूट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (एमएचएफसीएल) ने राजस्थान में किया अपना विस्तार

नारायण सेवा संस्थान के 44 वें दिव्यांग सामूहिक विवाह का समापन

विंबलडन खिलाड़ी और जेम्स बॉन्ड की फिल्म ओक्टॉपसी में अभिनय करने वाले विजय ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह से भ...

Udaipur Born Ugandan Business Leader – Mr. Rajesh Chaplot honoured with the Highest Civilian Award o...

डॉ. देवेंद्र सरीन आईएपी के नॉर्थ जोन वाइस प्रेसिडेंट बने, 25 साल बाद राजस्थान को मिला गौरव

बालाजी आश्रम में गौ सेवा

Hindustan Zinc’s Integrated Annual Report ranks among top 3 Indian Integrated Reports at LACP Spotli...

लेखांकन एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग के शोधछात्र पूर्वोत्तर विश्वविद्यालयों के साथ शोध विनिमय पर