उदयपुर। एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सीर्लोफेसियल सर्जरी के 46वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन इंदौर में गत दिनों हुआ। यह एसोसिएशन 8500 से ज्यादा मेंबर का संगठन है। इस कॉन्फ्रेंस में 1600 प्रतिभागियों ने भाग लिया जहां पर विभिन्न प्रकार के पेपर एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन हुए। साथ ही एसोसिएशन कमेटी के चुनाव का आयोजन हुआ जिसमें पेसिफिक डेंटल कॉलेज देबारी उदयपुर के प्राचार्य डॉ. भगवानदास राय को अप्रत्याशित रूप से प्रेसिडेंट के पद पर जीत हासिल हुई। डॉ. भगवानदास राय इस पद को 47वें वार्षिक कांफ्रेंस नवंबर 2023 में नई दिल्ली में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। डॉ. राय के उदयपुर पहुंचने पर पेसिफिक डेन्टल कॉलेज में भव्य स्वागत किया गया।
डॉ. भगवानदास राय प्रेसिडेन्ट चुने गए
