उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के सिटी पेलेस संग्रहालय उदयपुर को अयोध्या में बिराजित भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में समस्त परिसर में विद्युत एवं दीप रोशनी, सजावट, तथा विशेष पूजा-अर्चना आदि किए गए।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्रसिंह आउवा ने बताया कि सम्पूर्ण सिटी पैलेस परिसर पर श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 22 से 28 जनवरी तक यह विशेष विद्युत सज्जा रहेगी।
सिटी पेलेस उदयपुर में दीपोत्सव व विशेष पूजा-अर्चना
