डॉ. छापरवाल को मिली फेलो ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ फिजीशियन की मानद उपाधि

उदयपुर। शहर के वरिष्ठ फिजीशियन और पीआईएमएस उमरडा के मेडिसिन प्रोफेसर डॉ. जे.के. छापरवाल को उनकी चिकित्सा जगत में दी गयी उल्लेखनीय सेवाओं, अध्यापन सेवा तथा संवेदनशील व्यवहार के लिए डॉ. छापरवाल को फेलो ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। डॉ छापरवाल को यह सम्मान अहमदाबाद में एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।
इस कार्यक्रम में ख्यातनाम फिजिशियन डॉ.सुधीर भंडारी ने देश के 129 भारतीय व 4 विदेशी विशेषज्ञों को  फेलोशिप प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉक्टर भंडारी ने कहा की कोविड 19 के दोरान राजस्थान के समूचे चिकित्सा विभाग के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, तकनीशियन, सफाई कर्मी, वार्ड बॉय व जनसाधारण, स्वयंसेवी संस्थाओं ने हरसंभव कार्य कर सांसारिक आपदा का मुक़ाबला किया, इसमें फिजिशियंस की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने कोविड 19 की दीर्घकालीन जटिलताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तंत्रिका तंत्र, रक्त वाहिनियों में थक्का जमना, याददाश्त में कमी, अनिद्रा, कमजोरी मुख्य है जो 3 से 6 माह तक रहती है।
इस मौके पर देश के उच्च कोटि कोटि के चिकित्सा अध्यापक डॉ. बी.एस.बम को बेस्ट टीचर अवार्ड दिया गया जो उनकी अनुपस्थिति में डॉ.जे.के.छापरवाल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में नाथद्वारा के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. राजेंद्र प्रसाद शर्मा तथा चित्तौड़गढ़ के डॉ. सुनील जैन को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गिरीश माथुर ने डॉक्टर रोगी संबंध में वर्तमान समय में स्पष्टता की आवश्यकता प्रतिपादित की और कहा कि रोगी व निकटस्थ रिश्तेदारों को प्रथम परीक्षण पश्चात् रोग का सम्भवतया निदान, जाँच, प्रारंभिक उपचार, जटिलताओं, अनुमानित व्यय, अन्यत्र उपचार, द्वितीय राय की आवश्यकता होतो सलाह दी जाए। संचालन डॉ.ए.एम.भगवती ने किया जबकि आभार डॉ. नंदिनी ने जताया।

Related posts:

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए वेदियों का निर्माण शुरू

जिंक को तीसरे राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर पुरस्कार 2024 में उत्कृष्ट एलजीबीटीक्यूआईए$ हेतु सम्मान

Polybion celebrates World Health Day

‘ओ मेरी मेहबूबा’....से लेकर ‘ऐसी धाकड़ है’ ने युवाओं में भरा जोश

एचडीएफसी बैंक को पीएम केयर्स फंड के लिए डोनेशन एकत्रित करने का मैंडेट मिला

उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का शुभारंभ 7 फरवरी से

Hindustan Zinc United Over 7,000 Rural Womenat the Sakhi Utsav

टखमण 28 आर्ट गैलेरी का शुभारंभ

महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं : राज्यपाल कटारिया

तीन दिवसीय विशाल योग महोत्सव का आयोजन 8 मार्च से

नगर निगम अधिशासी अभियंता 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सनातनी चातुर्मास: लोकतंत्र के महापर्व के बाद होगा विशाल नगर भण्डारा