उदयपुर : प्रसिद्ध संस्थान अजिंक्य डी वाय पाटील विश्वविद्यालय, पुणे द्वारा मेवाड़ पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को मानद “डॉक्टरेट ऑफ लेटर्स” (डी.लीट.) की उपाधि से सम्मानित किया गया है। इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने विश्वविद्यालय और अध्यक्ष एवं कुलाधिपति डॉ. अजिंक्य डी वाय पाटील का आभार जताया है ।