डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ की बालिका शिक्षा और डिजिटल क्रांति प्रोत्साहन पहल : जगदीश चौक कन्या विद्यालय को कंप्यूटर सेट भेंट किए, कक्षाओं की मरम्मत करवाई

उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की पहल पर बालिका शिक्षा में तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने ट्रैवल कम्पनी ए. एंड के. इण्डिया के सहयोग से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जगदीश चौक, उदयपुर को 10 कम्प्यूटर सेट भेंट किए हैं। वर्तमान में बालिका शिक्षा में डिजिटल क्रांति के तहत समय की मांग को ध्यान में रख डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बालिकाओं को डिजिटल रुप से सशक्त और कुशल बनाने के उद्देश्य से ये कम्प्यूटर, इंटरनेट सुविधा सामग्री के साथ भेंट किये गये। यह कार्य समाज के प्रगतिशील विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इसी कारण कम्प्यूटर सेट के साथ ही एक वर्ष के लिए फ्री इंटरनेट सेवा भी उपलब्ध करवाई है। फाउण्डेशन द्वारा ट्रैवल कम्पनी ए. एंड के. इण्डिया के सहयोग से पाठशाला मरम्मत और रंग-रोगन का कार्य भी करवाया है।
बालिका स्कूल की प्रींसिपल रुचि पारिक ने बताया कि मेवाड़ महाराणाओं की विद्यादान की परम्पराओं का निर्वहन करते हुए डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने वर्ष 2023 में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जगदीश चौक में अध्ययनरत बालिकाओं का वार्षिक शुक्ल जमा करवाया ।
मेवाड़ के 71वें संरक्षक महाराणा शंभु सिंह के शासनकाल (वर्ष 1861-1874) में राज्य का पहला स्कूल जनवरी 1863 ई. में खोला गया था। जिसे शंभुरत्न पाठशाला का नाम दिया गया था।
राजकीय विद्यालय का जीर्णोद्धार एवं विकास :
‘उदयपुर में शिक्षा’ नामक परियोजना के तहत महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा स्कूल भवन के संरक्षण एवं संवर्द्धन का शुभारंभ किया गया। स्कूल और मेवाड़ परिवार के मध्य रहे ऐतिहासिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए शाला अधिकारियों के अनुरोधानुसार फाउण्डेशन ने जीर्णोद्धार और नवीनीकरण की विभिन्न परियोजना का बीड़ा अपने हाथ में ले इसे 3 चरणों में वर्ष 2015, 2016 और 2017 में पूर्ण करवाया था।

Related posts:

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ उन महाराणा प्रताप के वंशज हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व सनातन धर्म की रक्षा, स...
जेके टायर ने भारत में आंशिक रूप से अपने परिचालन शुरू किए
उत्कर्ष क्लासेस के मोहित चौधरी एसएससी सीजीएल-2022 परीक्षा में देशभर में रहे अव्वल
हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा को राज्य स्तरीय भामाशाह समारोह में पहला पुरस्कार
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा संबल समर कैम्प का समापन
अल्टीमेट पार्टी डेस्टिनेशन के लिए ‘क्लब रोडीज’ लॉन्च
जिंक मजदूर संघ कार्यालय में नेहरू जयंती मनायी
उदयपुर की ताज अरावली रिसोर्ट को पट्टा देने के मामले में एसीबी में मामला दर्ज
एचडीएफसी बैंक ने प्रतिबंध हटने के बाद 4 लाख से अधिक कार्ड जारी किए
महाराणा अमरसिंह प्रथम की 465वीं जयन्ती
Paytm introduces Travel Festival Sale from 21st-23rd July 
Nexus Celebrations roll out Nexus GRAB,for customers to bag special deals and discounts across their...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *