अक्षत कलश यात्रा का भव्य स्वागत

उदयपुर। श्रीरामजी की नगरी अयोध्या से अलग अलग क्षेत्रों में पहुंचे पवित्र अक्षत कलश की यात्रा का भ्रमण लगातार जारी है। आयोजन की इसी श्रृंखला में बेदला गांव में पवित्र अक्षत कलश की यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में रामभक्तों ने भाग लिया। इस मौके कर पूरा गांव आस्था एवं श्रद्धा में रंग में सरोबार नजर आया। इस सुयोग पर कुंड पर स्थित प्रसिद्ध बागवाले हनुमानजी से अक्षत से भरे कलश की यात्रा की शुरुआत हुई। आयोजन के तहत कलश को एक सजी हुई पालकी में बिराजित किया। इसके पश्चात रामभक्तों ने कलश बिराजित पालकी को अपने कंधों पर उठाकर पूरे गांव का भ्रमण करवाया। बस्ती प्रमुख का दायित्व निभा रहे केशूलाल जोशी ने बताया कि कलश यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए कई प्रकल्प को इसमें शामिल किया गया। इस दौरान हाथों में भगवा ध्वज लेकर युवा डीजे पर श्रीराम से जुड़े भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए। जोशी ने बताया कि इस यात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए महिला पुरुष पारंपरिक परिधानों में पहुंचे। गांव के लोग भी इस कलश यात्रा का पलक पांवड़े बिछाकर इंतजार करते दिखे और जैसे ही कलश गांव की गलियों में गवरी के वाद्ययंत्रों और ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचा तो लोगों की बांछे खिल उठी। लोगों ने घरों के बाहर से निकली कलश यात्रा का पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया।


बडग़ांव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि इस आयोजन से गांव के प्रत्येक व्यक्ति को जोडऩे के लिए कलश यात्रा ने 4 किमी का सफर तय किया। यात्रा में पियूष डांगी ने श्रीनाथजी और नन्हे मुन्ने बच्चों ने रामायण के राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमानजी का स्वरूप धारण कर कार्यक्रम में जीवंतता प्रदान की। सर्दी की ठिठुरन के बाद भी बच्चे पूरी यात्रा में झांकी के रूप में नजर आए ।
अक्षत कलश यात्रा को पूरे गांव के लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान करीब 22 जगहों पर गांव की महिलाओं ने कलश का पूजन कर पुष्वर्षा से स्वागत किया। महिलाओं ने कलश की आरती उतारकर प्रभु श्रीराम का आभार व्यक्त किया। कलश यात्रा के पूरे समय श्रीराम के जयकारों से क्षेत्र गुंज्यमान रहा ।
कलश यात्रा जैसे ही बेदला गांव की भिक्षु नगर कॉलोनी में पहुंची तो वहा के नागरिकों के साथ बोहरा समुदाय की महिला ने भी प्रभु श्रीरामजी नगरी अयोध्याजी से आए कलश का पुष्पों से स्वागत किया फिर कलश की आरती उतारी।
इस स्वर्णिम सुयोग के अवसर पर राम मंदिर आंदोलन का हिस्सा बने कारसेवकों को सम्मान भी किया गया। कलश यात्रा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उदयपुर विभाग के सेवा प्रमुख कपिल चितोड़ा, रामकृष्ण नगर के कार्यवाह पुष्कर जोशी, सह कार्यवाह सत्यप्रकाश, बेदला राज परिवार के सदस्य कर्ण विजयसिंह बेदला, विजयसिंह चौहान, हनुमान मंदिर के पुजारी कमलेश वैष्णव, पूर्व सरपंच किशन निमावत, संजय सनाढ्य, प्रेमसिंह पंवार ने उपरना और श्रीफल भेट कर स्वागत किया। सम्मानित कारसेवकों में खूबीलाल सिंघवी, वजेराम गमेती, अनिल चतुर्वेदी और दिवंगत हुए कारसेवकों के परिवार जन मौजूद रहे। इस अवसर पर कारसेवकों ने रामजन्म भूमि आंदोलन के अनुभवों को सबके बीच रखा तो गांव के सभी लोग भाव विभोर हो उठे।
पूरे गांव के भ्रमण के दौरान भक्ति रस में सारोबार रामभक्त नाचते झूमते पीपली चौक पहुंचे जहां बेदला राजघराने के पूर्व सदस्य कर्ण विजय सिंह बेदला की और से स्वागत किया गया। इस दौरान रघुनाथनाथजी के मंदिर को आकर्षक लाइटिंग, पुष्पों और मिट्टी के जलते दियो से सजाया गया। इसके पश्चात भव्य महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related posts:

अंधेरो को उजालों में बदलते में निकला हूँ दर्द सारी दुनिया का निगलने मैं निकला हू

Veer Shiromani Maharana Pratap Board will be formed

कोटक म्यूचुअल फंड का नया प्रचार अभियान मिस्टर एसआईपी

पिम्स हॉस्पिटल में 6 माह से बीमारी से पीडि़त मरीज का सफल उपचार

Sunil Duggal, CEO, Hindustan Zinc appointed Interim CEO, Vedanta Limited

ट्रूकॉलर और साइबरपीस फाउंडेशन ने नुक्कड़ नाटकों से दी साइबर सुरक्षा की जानकारी

डॉ रघुपति सिंघानिया  लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित

Hindustan Zinc Hosts Mega Industry Meet cum National Apprenticeship Training Scheme Workshop, an ini...

आरबीआई ने कैजाद भरूचा को डिप्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर और भावेश झावेरी को एचडीएफसी बैंक के एग्जीक्यूटि...

The Biggest Music Extravaganza ‘Vedanta Udaipur World Music Festival 2020’ Starts with Splendid Perf...

उपदेश राणा उदयपुर कोर्ट में पेश हुए

Kangaroo Kids Educationset to roll-out its chain of schools in Rajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *