डॉ. तुक्तक भानावत ‘मेवाड़ गौरव सम्मान’ से विभूषित

उदयपुर। मीडिया पर्सन डॉ. तुक्तक भानावत (Dr. Tuktak Bhanawat) को ‘मेवाड़ गौरव सम्मान’ (Mewar Gaurav Samman) से विभूषित किया गया। फस्ट इंडिया न्यूज चैनल, जयपुर द्वारा होटल रेडीशन ब्लू में आयोजित समारोह में डॉ. तुक्तक भानावत को असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार मंडल के उपाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली, उपमहापौर पारस सिंघवी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अनंत कुमार, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल एवं पीसीसी महासचिव लालसिंह झाला, फस्ट इंडिया न्यूज चैनल के सीईओ एंड मेनेजिंग डायरेक्टर  पवन अरोड़ा ने शॉल, उपरना और स्मृति चिन्ह भेंट कर ‘मेवाड़ गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया।
असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि अच्छाई की लाईन बढ़ाने से बुराई अपनेआप खत्म हो जायेगी। उन्होंने हाडीरानी, पन्नाधाय और भामाशाह का जिक्र करते कहा कि मेवाड़ का योगदान पूरे विश्व में अतुलनीय है अत: इतिहास के पन्नों को भी आगे लाना चाहिये। मेवाड़ के राजा भगवान एकलिंगनाथ है। भगवान एकलिंगनाथ के भरोसे सत्य की लड़ाई लड़ी जाती है, सिद्धांतों की लड़ाई लड़ी जाती है, स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी जाती है, संस्कृति रक्षा की लड़ाई लड़ी जाती है। उन्होंने कहा कि हमशा पोजेटिव सोच के साथ काम करे, नेगेटिव सोच कभी नहीं रखे। आलोचना करने से कुछ नहीं होगा। अच्छे लोगों का सम्मान होगा तो बाकि के लोगों को भी अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी।  
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत फस्ट इंडिया न्यूज उदयपुर के ब्यूरोचीफ डॉ. रवि शर्मा ने किया। समारोह में एस. एस. सारंगदेवोत, प्रो. विजयलक्ष्मी चौहान, रवीन्द्र श्रीमाली, फूलसिंह मीणा, चन्द्रगुप्तसिंह चौहान, डॉ. कमलेश शर्मा, प्रवेश परदेशी, डॉ. कुंजन आचार्य, डॉ. पृथ्वीराजसिंह चौहान, सरदारसिंह होड़ा, पंकज शर्मा, अशोक सिंघवी, कमल बाबेल, हिम्मतसिंह झाला, मनीष शर्मा, चचंल अग्रवाल, भरत आमेटा, नवलसिंह चूंडावत, पीयूष कच्छावा, हिम्मतसिंह चौहान, राजेन्द्र नलवाया, अजयकुमार आचार्य, अल्पेश लोढ़ा उपस्थित थे।

Related posts:

सिटी पेलेस में महाशिवरात्रि पूर्व रंगोली में रंगे महादेव

दिव्यांगजनों का 30वां सिलाई प्रशिक्षण बैच सम्पन्न

पीआईएमएस में पैन क्लीनिक का संचालन शुरू

Nissan to launch an all-New, Technology-rich and Stylish SUV in 2020

ZINC FOOTBALL ACADEMY MAKES IT 4 OUT OF 4

अभिवंदना समुह गान प्रतियोगिता से हुआ आठ दिवसीय दीक्षा कल्याण महोत्सव का शुभारंम  

एकलिंगजी में महाशिवरात्रि पर्व 18 को

पेरिस ओलंपिक की शॉटगन टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी उदयपुर की महेश्वरी चौहान

महिला बंदियों के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

हार्टफुलनेस योग महोत्सव 1 अप्रैल से

शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए 26वें भामाशाह पुरस्कार में हिन्दुस्तान जिंक को 7 पुरस्कार

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आगाज़