सांडोल माता ईको डेस्टिनेशन साइट के नजारों का लुत्फ उठाया

इको डेस्टिनेशन टूर के इस रविवार के सफर में 35 उदयपुर वासियों ने लिया मौसम का आनंद लिया

उदयपुर : रविवार अल सुबह निकले उदयपुरवासियों ने सबसे पहले झाड़ोल की पहाड़ियों के मध्य स्थित सांडोल माता ईको डेस्टिनेशन साइट के नजारों का लुत्फ उठाया। वहा से निकल फुलवारी की नाल अभ्यारण्य के कठावाली झेर ट्रेक पर ट्रेकिंग की। ट्रेक के मध्य कनिष्क कोठरी ने जंगली हल्दी, जंगली केला, सिंदूरी, दुर्लभ आर्किड आकांपे प्रेमोर्सा जेसी कई सामान्य एवम औषधीय पौधों की जानकारी उदयपुरवासियों को प्रदान करी। विभाग के कर्मचारियों के साथ उदयपुर के शरद अग्रवाल ने अलग अलग पौधों की जानकारी के साथ पक्षी जगत की ऑरेंज हेडेड थ्रश, ब्लैक नेप्ड मोनार्क एवम जंगली उल्लू की आवाज को पहचान उदयपुर वासियों को उनके बारे में अवगत कराया।


दोपहर में दल आयुष तिवारी के नेतृत्व में वाकल नदी की और बढ़ चला जहा लंगोट्या भाटा देखते हुए दल फाइव स्टोन रिवर प्वाइंट पर पहुंचा। बौछार के मध्य दल ने वाकल नदी के उछलते पानी में डुबकियां लगा सुहाने मोसम का आनद उठाया। विभाग द्वारा वही पर चाय और गर्म पकोड़ी के जायके के बाद दल उदयपुर लॉट चला।


उपवन संरक्षक देवेन्द्रकुमार तिवारी ने बताया की अगले माह के वन भ्रमण के लिए गोरमघाट, सीतामाता वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी, भीलबेरी वाटरफॉल एवम रणकपुर जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व के स्थान चिन्हित किए हैं जिसकी अग्रिम बुकिंग विभाग द्वारा 7568348678 पर की जा सकेगी।
फुलवारी की नाल अभ्यारण्य उदयपुर संभाग के अंदर सबसे सुंदर, घना एवम पर्यावरण की दृष्टि से सर्वोत्तम हैं। नाना प्रकार के आर्किड, जंगली औषधीय पौधे, राजस्थान के सबसे बड़े महुवे के झुंड के अलावा भारतीय तेंदूआ, जंगली सूअर, उड़न गिलहरी, स्लॉथ बीयर जेसे कई प्रकार के वन्यजीवो का निवास स्थल हैं।

Related posts:

नारायण सेवा ने कैंसर पीड़ित फतेहलाल की मदद की

आलोक स्कूल में डॉ. संपदानंद मिश्र की पुस्तकों का कोर्स प्रारंभ

जिंक कौशल केन्द्र से प्रशिक्षण पूरा कर आत्मविश्वास की वाणी और हौसलों की उड़ान से परिपूर्ण दिखे विशेष ...

निःशुल्क आक्सीजन सेवा शुरू

हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर परियोजनाएं सराहनीय, ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण- जसमीतसिंह संधु, जिला कल...

पांच लोगों को निशुल्क कृत्रिम हाथ लगाए

पिम्स में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत

पत्रकार प्रतापसिंह का बडग़ांव उपप्रधान बनने पर अभिनंदन

उदयपुर होम शेफ़्स चैम्पीयनशिप 2021 का शुभारंभ

World Quality Day: Hindustan Zinc Reaffirms Commitment to Superior Product Quality & Innovation

विमुक्ति यात्रा : दंत छात्रों को नशा मुक्ति की दिशा  में जागरूक करने की पहल

Hindustan Zinc Observes National Youth Day By Empowering Youth To Build Their Tomorrow