बालगीत लेखन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

उदयपुर : सलूम्बर की सलिला संस्था द्वारा हिंदी बाल साहित्य की विभिन्न विधाओं के लेखन को प्रोत्साहन देने और श्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने हेतु विगत सात वर्षों से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु वर्ष-2024 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बाल साहित्यकारों से बालगीत विधा में मौलिक, अप्रकाशित एवं अप्रसारित प्रविष्टि 10 जनवरी 2025 तक आमंत्रित की गई है।
सलिला संस्था की अध्यक्ष डॉ. विमला भंडारी ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 20 वर्ष से 50 वर्ष तक की आयु सीमा रखी गई है। इच्छुक बाल साहित्यकारों को दो बाल गीत ईमेल द्वारा भेजने होंगे। विषय मुक्त एवं बालमन को आकर्षित करने वाले छंदबद्ध बालगीतों का लेखन करें। बालगीत के मुखड़े के अलावा तीन अंतरे तक का बालगीत स्वीकार्य होगा। कुल 10 विजेता चुने जाएंगे जिन्हें समान राशि का ₹1000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रविष्टि भेजने के नियम :
● एक रचनाकार केवल एक ही प्रविष्टि भेज सकता है जिसके अंतर्गत वह दो बालगीत भेज सकता हैं। प्रविष्टि का टेक्स्ट यूनिकोड के 16 फोंट की साइज का हो। ईमेल के साथ वर्ड या डॉक्यूमेंट की फाइल अटैच करनी है। हस्तलिखित या फोटो इमेज रचनाओं पर विचार करना संभव नहीं होगा।
●आलेख के साथ बाल साहित्यकार को अपने अग्रेषण पत्र में बालगीत का शीर्षक और मौलिक, अप्रकाशित होने की घोषणा के साथ अपना फोटो, आयु प्रमाण पत्र, संक्षिप्त परिचय (100 शब्दों में), पता और फोन नंबर का उल्लेख करना होगा। बालगीत पर अपना नाम और पता न लिखें।
●परिणाम जब तक घोषित न हो जाए, बालगीत को अन्यत्र प्रकाशन के लिए भेजना प्रतिबंधित रहेगा। बालगीत भेजने के लिए ईमेल आईडी- balsahitya1994salumber@gmail.com
सलिला संस्था की गौरवशाली परंपरा अनुसार विजेता साहित्यकारों को मानधन, प्रमाण-पत्र एवं पुस्तक की प्रति सम्मान सहित प्रदान की जायेगी। चयनित पुरस्कृत बालगीत का कभी भी, किसी भी रूप में उपयोग करने, प्रकाशित या प्रसारित करने का अधिकार सलिला संस्था के पास सुरक्षित रहेगा।

Related posts:

सरकारी अनुमति से हो रहा आरटीडीसी होटल जयसमंद का रिनोवेशन कार्य : सुहालका
मुंदड़ा तथा चौबीसा जार की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत
1596 जांचों में 2 कोरोना संक्रमित मिले
बड़ी तालाब भरने पर पदयात्रा निकाली
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय सराड़ा में कक्षा 1 से 5 के लिए प्रवेश शुरू
हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा
इंदिरा आईवीएफ ने आयोजित की पहली राष्ट्रीय 'रेप्रो क्विज'
निर्जरा भावना, बोद्धि दुर्लभ भावना, धर्म भावना तथा लोक भावना पर कार्यशाला
नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में 13 से 15 अगस्त तक फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट
Nexus Celebration Mall Techstination 2.0 is NOW LIVE for all tech requirements.
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
विश्व दिव्यांगता दिवस पर नारायण सेवा के दिव्य संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *