बालगीत लेखन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

उदयपुर : सलूम्बर की सलिला संस्था द्वारा हिंदी बाल साहित्य की विभिन्न विधाओं के लेखन को प्रोत्साहन देने और श्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने हेतु विगत सात वर्षों से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु वर्ष-2024 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बाल साहित्यकारों से बालगीत विधा में मौलिक, अप्रकाशित एवं अप्रसारित प्रविष्टि 10 जनवरी 2025 तक आमंत्रित की गई है।
सलिला संस्था की अध्यक्ष डॉ. विमला भंडारी ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 20 वर्ष से 50 वर्ष तक की आयु सीमा रखी गई है। इच्छुक बाल साहित्यकारों को दो बाल गीत ईमेल द्वारा भेजने होंगे। विषय मुक्त एवं बालमन को आकर्षित करने वाले छंदबद्ध बालगीतों का लेखन करें। बालगीत के मुखड़े के अलावा तीन अंतरे तक का बालगीत स्वीकार्य होगा। कुल 10 विजेता चुने जाएंगे जिन्हें समान राशि का ₹1000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रविष्टि भेजने के नियम :
● एक रचनाकार केवल एक ही प्रविष्टि भेज सकता है जिसके अंतर्गत वह दो बालगीत भेज सकता हैं। प्रविष्टि का टेक्स्ट यूनिकोड के 16 फोंट की साइज का हो। ईमेल के साथ वर्ड या डॉक्यूमेंट की फाइल अटैच करनी है। हस्तलिखित या फोटो इमेज रचनाओं पर विचार करना संभव नहीं होगा।
●आलेख के साथ बाल साहित्यकार को अपने अग्रेषण पत्र में बालगीत का शीर्षक और मौलिक, अप्रकाशित होने की घोषणा के साथ अपना फोटो, आयु प्रमाण पत्र, संक्षिप्त परिचय (100 शब्दों में), पता और फोन नंबर का उल्लेख करना होगा। बालगीत पर अपना नाम और पता न लिखें।
●परिणाम जब तक घोषित न हो जाए, बालगीत को अन्यत्र प्रकाशन के लिए भेजना प्रतिबंधित रहेगा। बालगीत भेजने के लिए ईमेल आईडी- balsahitya1994salumber@gmail.com
सलिला संस्था की गौरवशाली परंपरा अनुसार विजेता साहित्यकारों को मानधन, प्रमाण-पत्र एवं पुस्तक की प्रति सम्मान सहित प्रदान की जायेगी। चयनित पुरस्कृत बालगीत का कभी भी, किसी भी रूप में उपयोग करने, प्रकाशित या प्रसारित करने का अधिकार सलिला संस्था के पास सुरक्षित रहेगा।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक ने हाइपरटेंशन से बचाव हेतु जागरूक किया

HINDUSTAN ZINC’S ZINC FOOTBALL ACADEMY TALENT MOHAMMED KAIF JOINS TOP ISL CLUB HYDERABAD FC

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने किए 14 साल पूरे

जिंक के शिक्षा संबल कार्यक्रम में “साइंस-ओ-मेनिया” के अंतर्गत 12वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों मे...

सेवाभावी भंवरलाल पोरवाल का निधन

Hindustan Zinc hands over 500 Oxygen Concentrators to Hon’ble Chief Minister of Rajasthan in fight a...

ZINC FOOTBALL ACADEMY’S MOHAMMED KAIF SHINES BRIGHT AS INDIA WINS THE SAFF UNDER-17 CUP IN BHUTAN

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : पिम्स व लिबर्टी ने जीते अपने मुकाबले

ह्रदय की गंभीर बीमारी से मिली राहत

महावीरम ऑनर्स वेलफेयर सोसायटी का शपथग्रहण समारोह

L&T Finance Ltd. launches Digital Sakhi project in Udaipur, Rajsamand, and Chittorgarh in Rajast...

पीआईएमएस हॉस्पिटल मेंं मरीजों को नि:शुल्क कम्बलें वितरित