धरती को हरा भरा बनाने में सभी करें सहयोगः जिला कलक्टर

लघु उद्योग भारती व रीको के तत्वावधान में पौधरोपण
उदयपुर।
लघु उद्योग भारती एवं रीको लिमिटेड के तत्वावधान में शुक्रवार को मादड़ी स्थित अरावली मिनरल एण्ड केमिकल इंडस्ट्रीज परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
जिला कलक्टर पोसवाल ने पौधा लगाकर औद्योगिक क्षेत्र में पौधरोपण का शुभारंभ किया। पूरे परिसर में 31 पौधे लगाए गए। वहीं जिला कलक्टर पोसवाल ने क्षेत्र के अन्य औद्योगिक परिसरों में पौधरोपण के लिए गड्ढा खोदने की मशीन और पौधों से भरे ऑटो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकृति की रक्षा सामूहिक उत्तरदायित्व है। राज्य सरकार की ओर से राजस्थान की धरा को हरा भरा करने के लिए विशेष पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें हर आम और खास का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने आयोजकों से पौधों के समुचित संरक्षण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। प्रारंभ में लघु उद्योग भारती उदयपुर के अध्यक्ष मनोज जोशी, अजय पाण्डे सहित अन्य ने जिला कलक्टर का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा, पीएचईडी एईएन यामिनी उपाध्याय, विद्युत निगम एईएन हरिप्रसाद शर्मा, लघु उद्योग भारती मादड़ी इकाई के सचिव अरुण कुमार, पौधारोपण कार्यक्रम के संयोजक धनेश जैन एवं मुकेश, कोषाध्यक्ष प्रकाश फुलानी, विजेंद्र बाफना, अरविंद अग्रवाल सहित लघु उद्योग भारती उदयपुर की सातों इकाइयों के अध्यक्ष और सचिव आदि उपस्थित रहे। आभार हेमन्त जैन ने व्यक्त किया।

Related posts:

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं का मार्ग प्रशस्त कर रहा हिन्दुस्तान जिंक

आल इण्डिया इस्कान पदयात्रा का बेदला गाँव में भव्य स्वागत

उदयपुर में शुक्रवार को मिले 6 कोरोना संक्रमित

विश्व एड्स दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

गरीबों के घर हँसी-खुशी के दीप जले

World Water Day Celebration

अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

महावीर युवा मंच द्वारा अनोप मंडल के दुष्प्रचार की भत्र्सना

प्रो. चूण्डावत स्टेहाएका के उपाध्यक्ष नियुक्त

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री पहुंचे फ्लिक्‍सबस मुख्‍यालय, निवेश, नौकरियों और बस ऑपरेटर्स के डिजिटल सशक्...

पत्रकार प्रतापसिंह का बडग़ांव उपप्रधान बनने पर अभिनंदन

जिलाधीश ने किया निःशुल्क शल्य चिकित्सा कैम्प का उदघाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *