नाथद्वारा। पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में गुरुवार को श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सदस्य प्रसिद्ध उद्योगपति धनराज नथवानी, उनके रिश्तेदार उद्योगपति अनीश गुप्ता एवं अंशी खांडवाला ने श्रीजी प्रभु के दूज के चंदा के श्रृंगार के आरती की झांकी के दर्शन किए। दर्शन पश्चात श्रीनाथजी मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य ने श्रीमहाप्रभुजी की बैठक में उनका फेंटा बांधकर उपरना एवं रजाई ओढ़ाकार व प्रसाद प्रदान कर समाधान किया। इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, श्रीनाथजी मंदिर के मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास,जमादार हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल आदि उपस्थित थे।