उदयपुर (Udaipur) । तेरापंथ भवन में शासन श्री मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में इक्कीस वर्षीय किशोर वैभव चौधरी व श्रीमती लक्ष्मी कोठारी वर्षीतप का पारणा करवाया जायेगा।
तेरापंथ सभा मंत्री विनोद कच्छारा ने बताया कि इस अवसर पर भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओ के लिए पद्मश्री अवार्ड से सम्मान्नित मूलचन्द लोढा का अभिनंदन किया जायेगा। पातः सवा नौ बजे षुरू होने वाले कार्यक्रम में हनी पोरवाल द्वारा नई धुन में आवाज दी गइ भक्तामर स्तोत्र को लाँच भी किया जायेगा। इस मौके वर्षितप तपस्वीयों का इक्षूरस से पारणा करवाया जायेगा।