फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल के तीसरे संस्करण का समापन

field club carnival udaipur

– फाइनल मैच सृजन द स्पार्क, लाइटिंग लेजेंड्स, पेसमेकर्स, लेजेंड्स और पॉवरप्ले ने जीते –

उदयपुर। यहां फील्ड क्लब मैदान में चल रहे फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल के फाइनल मुकाबले में चौकों-छक्कों की बारिश हुई। इन मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में क्लब के परिवारजन भी शामिल हुए। दर्शक दीर्घा से चौकों-छक्कों पर शोर मचा।
फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि क्रिकेट कार्निवल के अंतिम दिन सभी वर्गों के फाइनल मैच खेले गए। फाइनल मैचों का रोमांच देखने के लिए क्लब सदस्य भी अपने अपने परिवारों सहित काफ़ी संख्या में दर्शक दीर्घा में मौजूद रहे।
पहला फाइनल जीता सृजन द स्पार्क ने जीता –
उपाध्यक्ष राकेश चोर्डिया ने बताया कि पहला फाइनल मैच 60+आयु वर्ग में सृजन द स्पार्क (एपेक्स) एवं टेनिस वारियर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टेनिस वारियर्स ने 6 ओवर में 62 रन बनाए, जवाब में सृजन द स्पार्क ने मात्र 1 विकेट खोकर आसान जीत दर्ज की। नरेंद्र मारू ने मैन ऑफ़ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
दूसरा फाइनल लाइटिंग लेजेंड्स ने जीता –
दूसरा फाइनल 50+आयु वर्ग में लाइटिंग लेजेंड्स और उदय वैली टाइगर्स के बीच खेला गया। इसमें लाइटिंग लेजेंड्स ने बिना कोई विकेट खोए आसानी से मैच जीत लिया। सूर्यवीर सिंह शक्तावत मैन ऑफ़ द मैच रहे।

महिला वर्ग का फाइनल पेसमेकर्स ने जीता –
कोषाध्यक्ष कमल मेहता ने बताया कि महिला वर्ग के फाइनल में पेसमेकर्स और झांसी की रानी की टीमें आमने-सामने थी। पेसमेकर्स ने निर्धारित ओवरों में 63 रन बनाए जिसके जवाब में झांसी की रानी टीम 51 रन ही बना पायी और मैच 12 रनों से हार गई। पेसमेकर्स की कप्तान हृदयांशी सिंह तंवर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहीं।
चौथा खिताबी मुकाबला लेजेंड्स ने जीता –
चौथे मैच में 40+ आयु वर्ग 7 लेजेंड्स एवं एफ़सी वारियर्स के बीच खिताबी मुक़ाबला खेला गया। 7 लेजेंड्स ने यह मैच 5 विकेट से जीता। पवन चावत मैन ऑफ़ द मैच रहे।

field club carnival udaipur
field club carnival udaipur

पांचवा मैच पॉवरप्ले ने जीता –
पांचवा व अंतिम फाइनल मैच अण्डर 40 वर्ग में पावरप्ले एवं 22 यार्डस में खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 22 यार्ड्स ने पॉवरप्ले को 6 ओवर में 89 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे पॉवरप्ले टीम ने बड़ी आसानी के साथ मात्र 26 गेंदों में ही हासिल कर लिया और 22 यार्डस को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। जोरदार पारी खेलने पर कुणाल मेहता मैन ऑफ़ थे मैच चुने गए।
सभी विजेताओं और रनर अप को ट्रॉफी प्रदान की –
सह सचिव पंकज कनेरिया ने बताया कि पांच दिन चले इस रात्रिकालीन क्रिकेट कार्निवल के तीसरे संस्करण में खिलाड़ियों एवं दर्शकों में भरपूर जोश और उत्साह देखने को मिला। एक्ज़ीक्यूटिव मेम्बर अभिषेक कालरा ने बताया कि समापन समारोह में सभी वर्गों के विजेताओं और रनर अप टीमों को ट्रॉफ़ी व विभिन्न पुरस्कार दिए गए। साथ ही सभी वर्गों में क्रिकेट ऐप से मैन ऑफ़ द मैच, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चयन किया गया और सभी को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
एक्ज़ीक्यूटिव मेम्बर गौरव सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में क्लब सचिव उमेश मनवानी ने आभार जताया।

Related posts:

जोधपुर के स्पार्टन्स क्लब ने जीता पिम्स मेवाड़ कप

ZINC FOOTBALL ACADEMY EYES GLORY ACROSS THREE FRONTS IN THIS DEFINING MONTH OF MAY

वेदांता हिन्दुस्तान जिंक सिटी हाफ मैराथन में देश के 27 राज्यों एवं विदेश से 7 हजार से अधिक प्रतिभागी...

श्री महालक्ष्मी कोटि कुंकुमार्चन यज्ञ पूजा महा महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जीते पदक

फील्ड क्लब में पिकल बॉल टूर्नामेंट

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के तत्वावधान में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई द्वारा आयोजित सातवां दिवस-चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशि...

68वीं जिला स्तरीय मलखम्भ खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

ZINC FOOTBALL ACADEMY’S RAJRUP SARKAR STARS IN INDIA’S QUALIFICATION FOR AFC UNDER-17 ASIAN CUP 2026

ZINC FOOTBALL SCHOOLS RESUME GRASSROOTS TRAINING IN ZAWAR

जिंक फुटबॉल अकादमी के दो खिलाड़ियों का भारत अंडर-17 टीम में चयन