पहले मुकाबले में फील्ड क्लब ने पुलिस टीम को हराया
उदयपुर। शहर के फील्ड क्लब मैदान पर सोमवार को क्रिकेट कार्निवल का रंगारंग आगाज हुआ। एसपी भुवन भूषण यादव ने ट्राफी का अनावरण किया। पहले दिन फील्ड क्लब बनाम पुलिस टीम के मध्य मुकाबला खेला गया, जिसमें फील्ड क्लब ने बाजी मारी। सात दिनों तक दुधिया रोशनी में खेले जाने वाले फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल में 36 टीमें भाग ले रही है।
सचिव उमेश मनवानी व सहसचिव पंकज कनेरिया ने बताया कि क्लब विजेता टीमों के लिए ट्राफी, स्टे व डिनर वाउचर व गिफ्ट रखे गए हैं। मैच संयोजक व कार्यकारिणी सदस्य अमित कोठारी ने बताया कि कार्निवल के दौरान जिन सदस्यों का जन्मदिन होगा, उसका सेलीब्रेट सभी सदस्य मिल कर क्रिकेट ग्राउंड पर करेंगे। आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होने वाले इस कार्निवल में आठ खिलाड़ी एक टीम का हिस्सा होंगे, जिसमें सात खिलाड़ियों के साथ एक इंपेक्ट खिलाड़ी होगा। दूधिया रोशनी मेंं टेनिस बॉल से सभी मुकाबले खेले जाएंगे।
-हर रोज होगी चौकों-छक्कों की बरसात
फील्ड क्लब के अभिषेक कालरा ने बताया कि डे-नाइट फील्ड क्लब कार्निवल में हर रोज टीमें खेलेगी और गर्मी के इस मौसम में खिलाड़ी चौकों-छक्कों की बरसात करेंगे। प्रतिदिन शाम को साढ़े सात बजे मुकाबले खेले जाएंगे। इस कार्निवल को लेकर चार कैटेगरी का निर्धारण किया गया है, जिसमें गर्ल्स, अंडर 40, 40 से 50 तथा 50 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी बेट और बल्ले से अपने हुनर को पेश करेंगे। सात दिनों तक प्रतिद्वंद्वी टीमों को हर क्षेत्र में शिकस्त देने का प्रयास करेगी। प्रत्येक मुकाबले फ्लड लाइट में 22 स्वायर फीट के यार्ड में खेले जाएंगे। कार्यकारिणी सदस्य मैच संयोजक अमित कोठारी ने बताया कि पिछले कार्निवल में पुरुषों के साथ महिला और युवतियों ने भी जोश के साथ भाग लिया था। इस बार भी इन लोगों द्वारा क्रिकेट का रोमांच और चौकों-छक्कों के साथ उम्दा क्षेत्ररक्षण देखने को मिलेगा।
फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल का आगाज
महाशिवरात्रि पर श्रीएकलिंगजी में होगी चार प्रहर की पूजा
मौद्रिक नीति पर एचडीएफसी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अभीक बरुआ की टिप्पणी
महावीर युवा मंच के महिला प्रकोष्ठ में मधु सुराणा अध्यक्ष, शुभा हिंगड़ महासचिव बनी
HDFC Bank signs MoU with SAIL for corporate salary relationship
जिंक के ‘जीवन तरंग जिंक के संग‘ कार्यक्रम से अब तक 800 से अधिक लाभान्वित
इल्युमिनाती फैशन शो लिए फाइनल ऑडिशंस सम्पन्न
Tata Motors rolls out nation-wide Mega Service Camp for its customers
हिंदुस्तान जिंक मामले में एनजीटी ने लगाई आवेदक को फटकार
महावीर युवा मंच द्वारा दानवीर शिरोमणि भामाशाह को पुष्पांजलि
संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में दून स्टार एफसी, देहरादून ने एस.टी.एफ.सी, कश्मीर को हरा कर जीता...
हिन्दुस्तान ज़िंक ने सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्रों की क्षमता बढ़ाकर 55 एमएलडी की