फील्ड क्लब स्पोर्ट्स टूर्नामेंट सम्पन्न

उदयपुर। फील्ड क्लब में चल रहे स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का समापन हुआ। उपाध्यक्ष राकेश चोरडिया ने बताया कि कई वर्षों के बाद आयोजित इस टूर्नामेंट में 137 सदस्यों ने भाग लिया। बैडमिंटन, लॉन टेनिस, स्क्वाश, बिलियर्ड्स, स्नूकर और टेबल टेनिस के टूर्नामेंट आयोजित किए गए।
मानद सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि क्लब में हर वर्ष होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में 300 सदस्य परिवार भाग लेते हैं। इस बार कार्यकारिणी द्वारा अन्य खेलों के टूर्नामेंट भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कोषाध्यक्ष कमल मेहता ने बताया कि स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सहसचिव पंकज कनेरिया और कार्यकारिणी सदस्य भानुप्रताप सिंह, धु्रवी नलवाया, कविता कुमावत, अभिषेक कालरा, अमित कोठारी, जितेश वनवरिया व अमित कोठारी द्वारा 23 जनवरी से 1 फरवरी तक चले इस टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
सचिव उमेश मनवानी ने विजेताओं और उपविजेताओं के नामों की घोषणा करते हुए बताया कि बैडमिंटन अंडर-11 पुरूष वर्ग में अयांश ठाकुरगोटा, देवार्थ नलवाया, महिला वर्ग में प्रत्यंचा चावत, 11-20 वर्ष महिला वर्ग में परी आचार्य, ज़हरा मोटागम, 11-16 पुरूष वर्ग में वंदन बया, निपुण कोठारी, 17-21 पुरूष वर्ग में लक्ष्य चावत, ⁠श्लोक चावत,⁠ 21-30 वर्ष पुरुष वर्ग में अनुराज ताया, शुभांग अग्रवाल, 21-30 वर्ष महिला वर्ग में कामिया बोलिया, मधुलिका नलवाया, 46-60 वर्ष पुरुष वर्ग में विनीत बया, लोकेश त्रिवेदी, डबल पुरुष वरिष्ठ वर्ग में प्रवीण गुर्जर/ लोकेश त्रिवेदी, महेंद्र खमेसरा/आदर्श कालरा, डबल जूनियर वर्ग में विक्रम चौफला/निखिल नलवाया, भानुप्रताप सिंह/हरीश सिंह, 31-45 पुरुष वर्ग में विक्रम चौफला, निखिल नलवाया विजेता रहे।
टेनिस टूर्नामेंट में अंडर 25 सिंगल में प्रथम दक्ष न्याति, द्वितीय सार्थ भटनागर, 26-40 वर्ष सिगल में प्रथम वत्सल गांधी, द्वितीय सिद्धार्थ भटनागर, 41-60 वर्ष सिंगल मे प्रथम महेश मेवाड़ा, द्वितीय कुणाल गांधी, 60 वर्ष से अधिक सिंगल में प्रथम दीपांकर चक्रवर्ती, द्वितीय राहुल भटनागर, महिला ओपन सिंगल्स में प्रथम अनिता गांधी, द्वितीय धु्रवी नलवाया, ’100$ युगल में प्रथम राहुल जैन एवं दीपांकर चक्रवर्ती, द्वितीय कुणाल गांधी और विकास कालरा, ओपन डबल्स में प्रथम कुणाल गांधी और वत्सल गांधी,  द्वितीय दीपंकर चक्रवर्ती और राहुल जैन, टेबल टेनिस’में ग्रुप ए (22-30) वर्ष प्रथम सोमिल माहेश्वरी, द्वितीय अंशुल मेहता, ग्रुप बी (महिला) में प्रथम सुशीला मंडावत, द्वितीय दिलप्रीत सच्चर, ग्रुप सी अंडर 45 प्रथम विक्रमादित्य चौफला, द्वितीय हर्ष अग्रवाल, ग्रुप डी (45 से अधिक वर्ष) में प्रथम विनीत बया, द्वितीय अरुण शर्मा, ’स्नूकर’ में आकाश वाधवानी, प्रतीक सिंघल, ’बिलियर्ड्स’ में आकाश वाधवानी, पवन चावत विजेता बने।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ने अपनी डिजिटल परिवर्तन यात्रा के हिस्से के रूप में माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम

आचार्य भिक्षु के 220वें चरमोत्सव पर 220 श्रावक श्राविका ने किए उपवास

पीएमसीएच में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

मातृभाषा में बेहतर मानसिक विकास - प्रो अंजू श्रीवास्तव

प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों और मण्डियों में मास्क पहनना अनिवार्य

पेयजल सरंक्षण के लिये जिंक द्वारा अपने परिचालन में उपचारित जल का उपयोग पहली प्राथमिकता

राजस्थान साहित्य अकादमी अध्यक्ष डॉ सहारण के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण

पंजाब के राज्यपाल कटारिया और कलक्टर पोसवाल पहुंचे देवराज के घर

उदयपुर संभाग के सागवाड़ा में दिखी काली गिलहरी

आदि बाजार सह आदि चित्रा" मेले का शुभारंभ

जावर के अंतिम गांव तक पहुंच रही है हिन्दुस्तान जिंक की मोबाइल हेल्थ वैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *