एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़ा

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 10342.2 करोड़ रुपए का शुद्ध एकल लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में अर्जित 8758.29 करोड़ रुपए के लाभ की तुलना में 18 फीसदी अधिक है।बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि अक्टूबर तिमाही में उसकी शुद्ध आय 18443.5 करोड़ रुपए रही है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की 16317.6 करोड़ रुपए की आय की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। बैंक ने कहा कि इस तिमाही में उसके पास जमा में 13.8 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है और यह दिसंबर मे बढक़र 14.46 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है । उसने कहा कि इस तिमाही में विभिन्न प्रकार के प्रावधान के लिए कुल मिलाकर 2994 करोड़् रुपए रखे गए हैं जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इस मद में रखी गयी राशि की तुलना में 12.3 प्रतिशत कम है।
31 दिसंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए बैंक का कुल राजस्व (कुल ब्याज आय प्लस अन्य आय) 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 23,760.8 करोड़ रुपए के मुकाबले 12.1 प्रतिशत ज्यादा यानि 26,627.0 करोड़ रुपए रहा।
31 दिसंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कुल ब्याज आय (अर्जित ब्याज में से खर्च किया गया ब्याज निकालकर) 13.0 प्रतिशत बढक़र 18443.5 करोड़ रुपए हो गई, जो 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 16,317.6 करोड़ रुपए थी। एडवांसेस ने रिलेशनशिप मैनेजमेंट, डिजिटल प्रस्तुतियों एवं उत्पादों की विशालता के बल पर 16.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ नई ऊँचाईयां छुईं। कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन (कुल शुद्ध ब्याज मार्जिन) 4.1 प्रतिशत था। तिमाही में जुडऩे वाले नए लायबिलिटी (देनदारी) संबंध सबसे ऊँचे थे। जमा पर इस निरंतर फोकस से 123 प्रतिशत का सेहतमंद लिक्विडिटी कवरेज अनुपात बनाए रखने में मदद मिली, जो नियामक जरूरत के मुकाबले काफी ज्यादा है, और बैंक को वृद्धि के अवसरों का लाभ उठाने में अनुकूल बनाता है।
अन्य आय (गैर-ब्याज राजस्व) 8183.6 करोड़ रुपए रही जो 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए सकल राजस्व की 30.7 प्रतिशत थी और पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 7,443.2 करोड़ रुपए के मुकाबले 9.9 प्रतिशत बढ़ी। 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अन्य आय के चार तत्वों में 5,075.1 करोड़ रुपए के शुल्क एवं कमीशन (पिछले साल की इसी तिमाही में 4,974.9 करोड़ रुपए), 949.5 करोड़ रुपए का विदेशी एक्सचेंज एवं डेरिवेटिव्स राजस्व (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 562.2 करोड़ रुपए); 1046.5 करोड़ रुपए का बिक्री पर लाभ/निवेशों का रिवैल्युएशन (पिछले साल की इसी तिमाही में 1,109.0 करोड़ रुपए) तथा मिश्रित आय, जिसमें 1,112.5 करोड़ रुपए की रिकवरी एवं डिवीडेंड (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 797.1 करोड़ रुपए) शामिल हैं।
पिछले 12 महीनों में हमने 294 शाखाएं और 16,852 नए कर्मी अपने परिवार में शामिल किए और खुद को स्थापित कर वृद्धि के अवसरों का लाभ उठाने के लिए अन्य निवेश किए। 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए ऑपरेटिंग खर्च 9,851.1 करोड़ रुपए थे, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 8,574.8 करोड़ रुपए से 14.9 प्रतिशत ज्यादा थे। तिमाही के लिए लागत व आय का अनुपात 37.0 प्रतिशत था। प्रि-प्रोविजऩ ऑपरेटिंग प्रॉफिट (पीपीओपी) 16,776.0 करोड़ रुपए था, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 10.5 प्रतिशत बढ़ा।
31 दिसंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए प्रावधान व कॉन्टिंजेंसीज़ 2,994.0 करोड़ रुपए थे (जिनमें 1,820.6 करोड़ रुपए के विशिष्ट लोन लॉस प्रावधान व 1,173.4 करोड़ रुपए के सामान्य व अन्य प्रावधान शामिल हैं), जबकि 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कुल प्रावधान 3,414.1 करोड़ रुपए थे। वर्तमान तिमाही के लिए कुल प्रावधानों में लगभग 900 करोड़ रुपए के कॉन्टिंजैंट प्रावधान शामिल हैं।
कुल क्रेडिट कॉस्ट अनुपात 0.94 प्रतिशत था, जो 30 सितंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 1.30 प्रतिशत था और 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 1.25 प्रतिशत था।
31 दिसंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए प्रॉफिट बिफोर टैक्स (पीबीटी) 13,782.0 करोड़ रुपए था, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 17.1 प्रतिशत बढ़ा। 3,439.8 करोड़ रुपए का टैक्स देने के बाद बैंक ने 10,342.2 करोड़ रुपए का कुल लाभ अर्जित किया, जो 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के मुकाबले 18.1 प्रतिशत ज्यादा था।

Related posts:

पारस जेके अस्पताल द्वारा नि:शुल्क परामर्श शिविर आयोजित
Valvolinelaunches its 1st Suraksha Initiative for “Mechanics” across the NationPost Unlock of Market...
ABB ने वार्षिक आधार पर 1.8GWh से अधिक ऊर्जा बचाने में वंडर सीमेंट की सहायता की
इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर कंपनी स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर लॉन्च करेगी
एचकेजी ऑपन ऑफर के माध्यम से हिस्सेदारी हासिल करेंगे शुगर उद्योगपति श्री कट्टी
महिंद्रा ब्लेजो लॉन्च के तीन साल के भीतर देश के सबसे ईंधन-कुशल ट्रक के रूप में स्थापित
ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास से जोडकर आत्मनिर्भर बनाने में जिंक की महत्वपूर्ण भूमिका
एचडीएफसी बैंक ने साइबर धोखाधड़ी जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की
एमएसएमई पारितंत्र के विकास हेतु सिडबी का राजस्थान सरकार के साथ गठबंधन
प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर लॉन्च
देबारी फायर सेफ्टी की तत्परता से टली बड़ी घटना
Indira IVF becomes the first speciality chain to attain 1 lakh successful IVF stories in a decade

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *