ऊर्जा संरक्षण के लिए मार्ग प्रशस्त कर रही है आईएचसीएल

-आईएचसीएल के होटलों ने लगभग 1,202,000,000 मेगा जूल्स ऊर्जा की बचत की
– 27 आईएचसीएल होटल नवीकरणीय ऊर्जा पर चल रहे हैं
उदयपुर।
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर भारतीय होटल्स कंपनी ने ऊर्जा संरक्षण के साथ-साथ ऊर्जा दक्षता के बारे में जागरुकता फैलाने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से पुख्ता किया है। आईएचसीएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल हैड-ह्यूमन रिसोर्सिस गौरव पोखरियाल ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण आईएचसीएल के कारोबार का अभिन्न हिस्सा है क्योंकि यह वर्तमान और भविष्य दोनों पर प्रभाव डालता है। हमारी कंपनी की वार्षिक नवीकरणीय ऊर्जा खपत बहुत बढ़ गई है। हमारे कई प्रमुख होटल पवन और सौर ऊर्जा से चल रहे हैं। होटल उद्योग में पहली बार आईएचसीएल ने इंटरनैशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन के साथ सहभागिता की है जो विश्व बैंक समूह का एक सदस्य है। यह भागीदारी भारतीय आतिथ्य उद्योग हेतु सस्टेनेबल कूलिंग समाधानों के लिए की गई है।
आईएचसीएल के होटलों ने लगभग 1,202,000,000 मेगा जूल्स ऊर्जा की बचत की है, यह इतनी अधिक ऊर्जा है की वर्ष 2008 से 2021 के बीच 4 सदस्यों वाले परिवारों के 6,56,500 घरों को बिजली देने के बराबर है। इस समय 27 होटल नवीकरणीय ऊर्जा से चल रहे हैं। यह पहल हाल ही में और अधिक मजबूत हुई है जब आईएचसीएल और टाटा पावर ने मिलकर मुंबई में अपने प्रमुख होटलों- ताज महल पैलेस, ताज लैंड्स ऐंड और ताज वेलिंगटन म्यूज़ में हरित स्त्रोत से बिजली पहुंचाने की व्यवस्था स्थापित की। अपेक्षा है की ये होटल लगभग 60 प्रतिशत ऊर्जा हरित स्त्रोत से प्राप्त करेंगे और इससे सालाना लगभग 22.9 मीलियन किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन घटेगा। आईएचसीएल के सभी होटल सस्टेनेबिलिटी ऐक्शन प्लान का पालन करते हैं और ऐनर्जी ऐफिशियेंसी प्रोग्राम्स एवं पहलों पर अमल करते हैं। होटल परिचालन में ऊर्जा दक्षता के लिए जिन कदमों को लागू किया गया है उनकी प्रभावशीलता मापने तथा ऊर्जा इस्तेमाल के साथ अनुपालन को सत्यापित करने के लिए इन होटलों का स्वतंत्र ऑडिट किया जाता है।

Related posts:

Brakes India Strengthens Market Position in Tractors with Launch of Revia UTTO oil

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटोरोला एज 50 – सिर्फ़ 25,999* रुपये की कीमत पर उपलब्ध

हिंदुस्तान जिंक प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल प्लैट्स ग्लोबल मेटल अवार्ड से सम्मानित

Akshay Kumar’s Khel Khel Mein trailer released, Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur takes ce...

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 17.6 प्रतिशत बढ़ा

जिंक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस पर किया जागरूक

आईआईटी खड़गपुर के वार्षिक वैश्विक व्यापार मॉडल ‘एम्प्रेसारियो 2021’ का शुभारम्भ

DS Group recognized for the Water Conservation initiative at Rajasthan

हिन्दुस्तान जिंक लगातार दूसरी बार ‘कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स‘ अवार्ड से पुरस्कृत

Hindustan Zinc joins the Taskforce on Nature-related Financial Disclosures (TNFD) forum, to tackle n...

Maha Kumbh Mela 2025 - Flipkart showcases UP’s rich heritage under One District One Product (ODOP) p...

बोनान्ज़ा वेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च ने वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन रेटिंग दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *