ऊर्जा संरक्षण के लिए मार्ग प्रशस्त कर रही है आईएचसीएल

-आईएचसीएल के होटलों ने लगभग 1,202,000,000 मेगा जूल्स ऊर्जा की बचत की
– 27 आईएचसीएल होटल नवीकरणीय ऊर्जा पर चल रहे हैं
उदयपुर।
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर भारतीय होटल्स कंपनी ने ऊर्जा संरक्षण के साथ-साथ ऊर्जा दक्षता के बारे में जागरुकता फैलाने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से पुख्ता किया है। आईएचसीएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल हैड-ह्यूमन रिसोर्सिस गौरव पोखरियाल ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण आईएचसीएल के कारोबार का अभिन्न हिस्सा है क्योंकि यह वर्तमान और भविष्य दोनों पर प्रभाव डालता है। हमारी कंपनी की वार्षिक नवीकरणीय ऊर्जा खपत बहुत बढ़ गई है। हमारे कई प्रमुख होटल पवन और सौर ऊर्जा से चल रहे हैं। होटल उद्योग में पहली बार आईएचसीएल ने इंटरनैशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन के साथ सहभागिता की है जो विश्व बैंक समूह का एक सदस्य है। यह भागीदारी भारतीय आतिथ्य उद्योग हेतु सस्टेनेबल कूलिंग समाधानों के लिए की गई है।
आईएचसीएल के होटलों ने लगभग 1,202,000,000 मेगा जूल्स ऊर्जा की बचत की है, यह इतनी अधिक ऊर्जा है की वर्ष 2008 से 2021 के बीच 4 सदस्यों वाले परिवारों के 6,56,500 घरों को बिजली देने के बराबर है। इस समय 27 होटल नवीकरणीय ऊर्जा से चल रहे हैं। यह पहल हाल ही में और अधिक मजबूत हुई है जब आईएचसीएल और टाटा पावर ने मिलकर मुंबई में अपने प्रमुख होटलों- ताज महल पैलेस, ताज लैंड्स ऐंड और ताज वेलिंगटन म्यूज़ में हरित स्त्रोत से बिजली पहुंचाने की व्यवस्था स्थापित की। अपेक्षा है की ये होटल लगभग 60 प्रतिशत ऊर्जा हरित स्त्रोत से प्राप्त करेंगे और इससे सालाना लगभग 22.9 मीलियन किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन घटेगा। आईएचसीएल के सभी होटल सस्टेनेबिलिटी ऐक्शन प्लान का पालन करते हैं और ऐनर्जी ऐफिशियेंसी प्रोग्राम्स एवं पहलों पर अमल करते हैं। होटल परिचालन में ऊर्जा दक्षता के लिए जिन कदमों को लागू किया गया है उनकी प्रभावशीलता मापने तथा ऊर्जा इस्तेमाल के साथ अनुपालन को सत्यापित करने के लिए इन होटलों का स्वतंत्र ऑडिट किया जाता है।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक ने आयोजित किया जल संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम

EF Polymer Awarded INR 2 Crores as Winner of The/Nudge Prize: DCM Shriram AgWater Challenge

अप्रैल तक टल सकती है ब्याज दरों में कटौती

एचडीएफसी बैंक के द्वारा जारी की गई भारत की पहली इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी

सुशीलाबेन ने कोरोना और दिल के दौरे की बीमारी को एक साथ परास्त किया

सस्टेनेबल माइनिंग हेतु प्रतिबद्धता के लिए हिंदुस्तान जिंक बना सीओपी26 बिजनेस लीडर

Gujarat Port & Logistics Co. Ltd accepts proposal of Seacoast Shipping Services Limited for develo...

जेके टायर की बिक्री व लाभ में जबरदस्त वृद्धि

10 वर्षों में वेदांता द्वारा सरकारी कोष में 2.74 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान

Hindustan Zinc launches Women of Zinc campaign, attracting women to Metals sector

जिंक को ‘डॉउ जोन्स’ सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में 5 वां स्थान

मारेंगो एशिया हेल्थकेयर द्वारा सीआईएमएस हॉस्पिटल में 450 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *