प्रथम पेसिफिक महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 सम्पन्न

उदयपुर। पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल, देबारी द्वारा प्रथम इंटर डेंटल कॉलेज पेसिफिक महिला क्रिकेट कप का आयोजन 24 फरवरी को किया गया। इसमें गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, आरआर डेंटल कॉलेज, दर्शन डेंटल कॉलेज, पेसिफिक डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, भीलों का बेदला एवं पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल, देबारी ने भाग लिया। सभी मैच पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल, देबारी के क्रिकेट मैदान में हुए।
टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी कुलदीप माथुर थे। फाइनल मैच पेसिफिक डेंटल कॉलेज, देबारी एवं पेसिफिक डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, भीलों का बेदला की टीम के बीच हुआ। इसमें पेसिफिक डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, भीलों का बेदला की टीम विजेता रही। वीमेन ऑफ़ द सीरीज सलोनी गुर्जर बनी। बेस्ट बॉलर के रूप में जिया गढिय़ा, बेस्ट फील्डर महिमा चौधरी एवं बेस्ट बैट्समैन सलोनी गुर्जर चुनी गई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ट्रस्टी आशीष अग्रवाल, पेसिफिक डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ए. भगवानदास राय, डॉ. स्मिता राव, डॉ. हेमंत माथुर, डॉ. कमलेश गर्ग एवं प्रणव खमेसरा उपस्थित रहे।

Related posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *