ईवास मॉड्यूलर किचन ने उदयपुर में किया अपनी उपस्थिति का विस्तार

उदयपुर : भारत की लीडिंग कंस्‍ट्रक्‍शन मैटेरियल कंपनी इंफ्रा.मार्केट (Infra.Market) द्वारा संचालित की जा रही ईवास (IVAS) ने उदयपुर शहर में अपने रणनीतिक विस्तार की शुरुआत की है। हाई क्वालिटी (उच्च गुणवत्ता) वाला समाधान प्रदान करने में अग्रणी कंपनी के रूप में, ईवास मॉड्यूलर किचन ग्राहकों की पसंद और सुविधा को देखते हुए लगातार बदलाव कर रहा है और कंज्‍यूमर्स की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिक व लेटेस्ट इनोवेशन और उत्पादों की एक बड़ी रेंज पेश करके सुविधाओं की ओर बदलाव का नेतृत्व कर रहा है।

उदयपुर के भैरव बाग में स्लीकिफाई डेकोर स्टूडियो में संचालित ईवास मॉड्यूलर किचन स्टूडियो, विभिन्न स्वादों और प्राथमिकताओं के अनुरूप मॉड्यूलर किचन और वार्डरोब (अलमारी) समाधानों की एक डाइवर्स रेंज प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है। यह लोकल समुदाय को लेटेस्‍ट किचन सॉल्‍यूशन प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कदम स्थानीय ग्राहकों की जरूरतों व इच्छाओं की प्रतिक्रिया के रूप में आया है, जो क्‍वालिटी मॉड्यूलर किचन और वार्डरोब की तलाश में तो हैं, लेकिन वर्तमान में इसके लिए ट्रेडिशनल उपायों यानी कारपेंटर पर ही निर्भर हैं या उन्हीं तक सीमित हैं। यह ग्राहकों को ईवास के इन-हाउस ट्रेंड और कुशल डिजाइनरों को ग्राहकों के घर पर आने का अवसर प्रदान करेगा। इसके अलावा, किचन 10 साल की वारंटी के साथ है, जो बाजार में एक खास सुविधा है। इसके अलावा, ईवास ने स्थिरता और पर्यावरणीय प्रबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए बेची गए हर किचन लिए दो पेड़ लगाने का संकल्प लिया है।

ईवास मॉड्यूलर किचन को रणनीतिक रूप से ऐसे बाजार में रखा गया है जो क्वालिटी और सुविधा चाहता है। किचन सॉल्‍यूशन में एक नया मानक स्थापित करने से ग्राहकों की संतुष्टि पर जोर दिया गया है।
लॉन्च पर इंफ्रा.मार्केट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, अभिजीत झावर ने कहा कि,“हमारा प्राथमिक उद्देश्य ऐसी सेवा प्रदान करके किचन डिजाइन और कार्यक्षमता में क्रांति लाना है जो राजस्थान में उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं को दर्शाता है। नए स्टोर लॉन्च के साथ, हमारा लक्ष्य मॉड्यूलर किचन और फर्नीचर की बढ़ती मांग के आधार पर राज्य, विशेष रूप से उदयपुर में एक महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है, ताकि एक मजबूत उपस्थिति और प्रतिष्ठा बनाई जा सके।
उन्होंने आगे कहा कि अगले 12-15 महीनों में पूरे भारत में 100 ईवास मॉड्यूलर किचन स्टूडियो खोलने की योजना के साथ, हम महत्वपूर्ण रूप से विस्तार करने और इनोवेटिव यानी नए समाधानों तक संगठित तरीके से पहुंच प्रदान करने का इरादा रखते हैं।
ईवास हर गृहिणी की रसोई की अनूठी प्रकृति को पहचानता है और इसलिए “डिजाइन करने से पहले हम आपकी बात ध्यान से सुनते हैं” के अपने सिद्धांत के अनुसार काम करते हैं। ईवास डिजाइन प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपकी खास आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को ध्यान से सुनने पर जोर देता है, और ऐसा करने से, यह सुनिश्चित होता है कि फाइनल डिजाइन न केवल उपभोक्ता की सोच के अनुरूप है बल्कि उनके किचन स्पेस की खास आवश्यकताओं को भी पूरा करता है।
ईवास मॉड्यूलर किचन की मुंबई में आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यानी विनिर्माण सुविधा है, जो 40,000 वर्ग फुट की जगह को कवर करती है। इस सुविधा में सबसे एडवांस यूरोपीय मशीनरी और अत्याधुनिक तकनीक देखने को मिलेगी, जो यह सुनिश्चित करती है कि किचन और वार्डरोब सॉल्यूशन जीवन भर चलने के लिए बनाए गए हैं।
इन्फ्रा.मार्केट द्वारा संचालित ईवास संस्कृत शब्द NIVAS से लिया गया है और घर के रिनोवेशन को प्रेरित करता है। यह पंखे, लाइट, टाइल्स, सेनेटरी वेयर, बाथ फिटिंग, डिजाइनर हार्डवेयर और यहां तक कि मॉड्यूलर किचन और वार्डरोब में प्रमुख पेशकश को एक साथ लाकर घर के निर्माण की भावनात्मक यात्रा को आगे बढ़ाता है। ईवास घर को बेहतर बनाने और होम ट्रांसफॉर्मेशन की इस यात्रा में खूबसूरती लाने, इसे सुविधाजनक और आनंददायक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts:

एक्सकॉन 2019 का जोरदार शुभारंभ

2475 PACS/Coop Societies get initial approval to operate Jan Aushadi Kendras: Amit Shah

Hindustan Zinc’s Zawar Group of Mines host one day Technical Workshop on Ground control of Undergrou...

आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी का होली मिलन समारोह

Yoga Workshop Organized at Bank of Baroda

JioMart rolls out the first sale of the year ‘GrandRepublic Sale’ #OnPublicDemand 

जावर में 43वें एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज़

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के फाइनल मुकाबले होंगे रोमांचक

Walkathon Celebrates Success Stories of Knee Replacement Patients Using Robotics Technology

राजस्थान में पहली बार गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने शुरू की USFDA द्वारा प्रमाणित अत्याधुनिक...

एक लाख से अधिक लोगो ने बालविवाह से आज़ादी के लिये ली शपथ

मल्टीमीडिया प्रदर्शनी युवाओ एवं महिलाओ के लिए बन रही है आर्कषण का केन्द्र