उदयपुर। लोकसभा आम चुनाव- 2024 को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए नियुक्त किए जाने वाले सभी श्रेणी के कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन गुरूवार को एनआईसी वीसी रूम में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में किया गया।
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार निर्वाचन कार्य को लेकर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय, सखी बूथों पर नियुक्त होने वाली महिला कार्मिकों, दिव्यांग बूथ के लिए दिव्यांग कार्मिकों, माइक्रो आब्जर्वर आदि का ऑनलाइन प्रक्रिया से रेण्डमाईजेशन किया गया। इस दौरान सीईओ कीर्ति राठौड़, एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक डॉ मजहर हुसैन, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ प्रणय जोशी, कार्मिक प्रकोष्ठ से चंद्रवीरसिंह, प्रवीण औदिच्य आदि भी उपस्थित रहे।
कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन
