पिम्स में फिट इण्डिया वीक एवं वल्र्ड मेडिटेसन डे कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। साई तिरुपति युनिवर्सिटी के अधीन पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, उमरड़ा, उदयपुर में फिट इण्डिया वीक एवं वल्र्ड मेडिटेसन डे का आयोजन किया गया। वल्र्ड मेडिटेसन डे एवं फिट इण्डिया वीक का उद्देश्य ध्यान के लाभों को बढ़ावा देना और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित करना था। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ  मेडिकल साइंसेज में इस विशेष दिन को बड़े उत्साह और भागीदारी के साथ मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच ध्यान, योग और फिटनेस के लाभों का प्रचार करना, योग और ध्यान को अपनी दिनचर्या में अपनाने के लिए प्रेरित करना एवं शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूकता पैदा करना था। इस दौरान सामूहिक योग एवं फिटनेस सत्र आयोजित किये गये, जिसमें 300 से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
योग प्रशिक्षक फार्माक्लोजी विभाग के प्रो. डॉ. चीतन दोसी, द्वारा योग एवं मेडिटेसन कराया गया जिसमें ध्यान के लाभों का परिचय दिया गया। 20 मिनट का निर्देशित ध्यान एवं 30 मिनट का प्राणायाम कराया गया। प्रतिभागियों ने ध्यान सत्र के बाद आराम, शांति और ऊर्जा का अनुभव महसूस किया। आयोजन ने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व को रेेखांकित करते हुए पूरे पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ  मेडिकल साइंसेस समुदाय को प्रेरित किया। फिट इण्डिया वीक एवं वल्र्ड मेडिटेसन डे, पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था जिसने आत्म-देखभाल और जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा दिया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश गोयल ने फिट इण्डिया वीक एवं वल्र्ड मेडिटेसन डे के मुख्य उद्देश्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. सरिता कांत एवं अकेडमिक डायरेक्टर डॉ. दिलीप कुमार पारिक भी उपस्थित रहे। फोरेंसिक मेडिसीन विभाग के प्रो. डॉ. प्रणव कुमार ने अतिथियों का स्वागत एवं संचालन करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts:

छह महीने में अंतर्राष्टीय एयरपोर्ट की सुविधा मिलते ही ग्रामीण क्षेत्र में सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी ...

जिंक स्मेल्टर देबारी में 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक डिजिटल रूप से सक्षम जिंक फ्रेट बाजार के साथ मेटल लॉजिस्टिक्स में लाया क्रांति

महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में 'भावनृत्य' प्रतियोगिता संपन्न

हिंदुस्तान जिंक प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल प्लैट्स ग्लोबल मेटल अवार्ड से सम्मानित

वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : हूटिंग, उल्लास के साथ दिल्ली चैलेंजर्स ने जीता खिताब

मणिपुरी ‘थौगोऊ जागोई’ और मराठी ‘लावणी’ रिझाएंगे दर्शकों को

नए पर्यटन स्थलों की पहचान कर रहे ताकि लोकप्रिय स्थलों पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित कर सकें : शेखावत

Miraj Group Commits to Green Future with 1 Crore Tree Plantation Drive

वर्षीतप महान संकल्प की सिद्धि : शासनश्री मुनि सुरेशकुमार

उदयपुर से अच्छी खबर: कोरोना रोगियों का ग्राफ़ घटते घटते 14.87 हुआ, आज 401 रोगी संक्रमित आये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *