उदयपुर। साई तिरुपति युनिवर्सिटी के अधीन पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, उमरड़ा, उदयपुर में फिट इण्डिया वीक एवं वल्र्ड मेडिटेसन डे का आयोजन किया गया। वल्र्ड मेडिटेसन डे एवं फिट इण्डिया वीक का उद्देश्य ध्यान के लाभों को बढ़ावा देना और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित करना था। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में इस विशेष दिन को बड़े उत्साह और भागीदारी के साथ मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच ध्यान, योग और फिटनेस के लाभों का प्रचार करना, योग और ध्यान को अपनी दिनचर्या में अपनाने के लिए प्रेरित करना एवं शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूकता पैदा करना था। इस दौरान सामूहिक योग एवं फिटनेस सत्र आयोजित किये गये, जिसमें 300 से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
योग प्रशिक्षक फार्माक्लोजी विभाग के प्रो. डॉ. चीतन दोसी, द्वारा योग एवं मेडिटेसन कराया गया जिसमें ध्यान के लाभों का परिचय दिया गया। 20 मिनट का निर्देशित ध्यान एवं 30 मिनट का प्राणायाम कराया गया। प्रतिभागियों ने ध्यान सत्र के बाद आराम, शांति और ऊर्जा का अनुभव महसूस किया। आयोजन ने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व को रेेखांकित करते हुए पूरे पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस समुदाय को प्रेरित किया। फिट इण्डिया वीक एवं वल्र्ड मेडिटेसन डे, पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था जिसने आत्म-देखभाल और जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा दिया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश गोयल ने फिट इण्डिया वीक एवं वल्र्ड मेडिटेसन डे के मुख्य उद्देश्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. सरिता कांत एवं अकेडमिक डायरेक्टर डॉ. दिलीप कुमार पारिक भी उपस्थित रहे। फोरेंसिक मेडिसीन विभाग के प्रो. डॉ. प्रणव कुमार ने अतिथियों का स्वागत एवं संचालन करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Hindustan Zinc’s First All Women Mine Rescue Team Represents India at the XIII International Mine Re...
हिंदुस्तान जिंक प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल प्लैट्स ग्लोबल मेटल अवार्ड से सम्मानित
HINDUSTAN ZINC WINS NATIONAL SAFETY AWARD
महाकालेश्वर में मनाया बसंतोत्सव
थर्ड स्पेस में ओलंपिक फेस्टिवल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक
ZINC FOOTBALL SCHOOLS RESUME GRASSROOTS TRAINING IN ZAWAR
थाईलैंड की युवती को गोली मारी
कांसेप्चुअल फ्रेमवर्क ऑफ ब्लॉक्चेन अकाउंटिंग पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन
Hindustan Zinc celebrates International Day of Girl Child with 1500 students across Rajasthan
दिव्यांग सशक्तिकरण शिविर
जार द्वारा पंकज शर्मा का अभिनंदन
आर्ची टाउनशिप-फेज 2 के नए प्लान एवं ब्रॉशर का विमोचन