फ्लिपकार्ट ने ग्रामीण महिलाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया

उदयपुर : भारत के घरेलू ईकॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका
मिशन (एनआरएलएम) के साथ मिलकर धार, मध्य प्रदेश में कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला का उद्देश्य फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस में कदम रखने और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने
कारोबार को बढ़ाने के लिए जरूरी जानकारी एवं टूल्स प्रदान करते हुए स्थानीय कारीगरों एवं
शिल्पकारों को सशक्त करना था। कार्यक्रम के दौरान माननीय महिला एवं बाल विकास राज्य
मंत्री सावित्री ठाकुर, धार कलेक्टर / डीएम प्रियांक मिश्रा और फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ
कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर श्री रजनीश कुमार उपस्थित रहे।


एनआरएलएम के साथ साझेदारी में फ्लिपकार्ट द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में धार से 100
से ज्यादा ग्रामीण महिला उद्यमियों, सूक्ष्म उद्यमों और महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता
समूहों (एसएचजी) ने हिस्सा लिया।
इस साझेदारी को लेकर फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने
कहा कि फ्लिपकार्ट ने पूरे भारत में 18 लाख से ज्यादा आजीविकाओं पर सकारात्मक प्रभाव
डाला है और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से विकास के नए अवसर प्रदान करते हुए स्थानीय
कारीगरों एवं महिला उद्यमियों को समर्थन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हम
कारीगरों, एमएसएमई, एसएचजी, महिलाओं द्वारा संचालित उद्यमों और देशभर के
शिल्पकारों की आजीविका को और सुदृढ़ करने के साथ-साथ पूरे भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने
और आजीविका के नए अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज की कार्यशाला को मिली
सकारात्मक प्रतिक्रिया से हम खुश हैं और आगे भी हम मध्य प्रदेश एवं पूरे देश में एमएसएमई
इकोसिस्टम के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर सृजित करने के लिए समर्पित रहेंगे। फ्लिपकार्ट
समर्थ के माध्यम से हमारा लक्ष्य उन्हें जरूरी जानकारी, टूल्स एवं राष्ट्रीय बाजार तक पहुंच
प्रदान करना है, जिससे उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने कारोबार को बढ़ाने में मदद मिले।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि
ग्रामीण महिला कारीगरों, शिल्पकारों और स्वयं सहायता समूहों को ई-कॉमर्स में कदम बढ़ाने के
लिए जरूरी जानकारी प्रदान करते हुए हम स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-
साथ उनके लिए विकास के नए अवसर सृजित कर सकते हैं। आज की कार्यशाला में फ्लिपकार्ट
द्वारा प्रदान किए गए दिशानिर्देश एवं संसाधन बहुत लाभकारी रहे हैं और इनसे सीखने का
व्यापक अनुभव मिला है। हमें उम्मीद है कि इससे इन सभी को अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को
बढ़ाने और अपनी सफलता को गति देने के लिए जरूरी कौशल मिला है।

Related posts:

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

अमेजनडॉटइन पर लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमबी) के लिए प्राइम डे 2020 थी अभी तक की सबसे बड़ी दो दिन की ...

महाराणा जगतसिंह प्रथम की 417वीं जयन्ती मनाई

Amazon plans training workshop in Udaipur to help MSMEs export their products to 180 countries using...

Indira IVF’s 101st centre in a historical site, holds immense significance : Dr CP Joshi

प्रो. भाणावत एवं डॉ. सोनी का अनुसंधान पत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत

2250 लखपति दीदी व 750 कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन का हुआ सम्मान

जेके टायर ने हुंडई मोटर इंडिया के साथ अपनी ओईएम साझेदारी को और मजबूत किया

पारस जे.के. हॉस्पिटल में घुटने में हुए बोन कैंसर का सफल ऑपरेशन

आकाश इंस्टीट्यूट के तीन छात्रों ने समेकित जेईई मेंस 2021 में 96 परसेंटाइल और उससे अधिक अंक हासिल किए

आंध्र प्रदेश में ऊर्जावीर अभियान की शुरुआत

JK Organisation strengthen efforts in fight against Covid-19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *