फ्लिपकार्ट ने ग्रामीण महिलाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया

उदयपुर : भारत के घरेलू ईकॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका
मिशन (एनआरएलएम) के साथ मिलकर धार, मध्य प्रदेश में कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला का उद्देश्य फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस में कदम रखने और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने
कारोबार को बढ़ाने के लिए जरूरी जानकारी एवं टूल्स प्रदान करते हुए स्थानीय कारीगरों एवं
शिल्पकारों को सशक्त करना था। कार्यक्रम के दौरान माननीय महिला एवं बाल विकास राज्य
मंत्री सावित्री ठाकुर, धार कलेक्टर / डीएम प्रियांक मिश्रा और फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ
कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर श्री रजनीश कुमार उपस्थित रहे।


एनआरएलएम के साथ साझेदारी में फ्लिपकार्ट द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में धार से 100
से ज्यादा ग्रामीण महिला उद्यमियों, सूक्ष्म उद्यमों और महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता
समूहों (एसएचजी) ने हिस्सा लिया।
इस साझेदारी को लेकर फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने
कहा कि फ्लिपकार्ट ने पूरे भारत में 18 लाख से ज्यादा आजीविकाओं पर सकारात्मक प्रभाव
डाला है और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से विकास के नए अवसर प्रदान करते हुए स्थानीय
कारीगरों एवं महिला उद्यमियों को समर्थन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हम
कारीगरों, एमएसएमई, एसएचजी, महिलाओं द्वारा संचालित उद्यमों और देशभर के
शिल्पकारों की आजीविका को और सुदृढ़ करने के साथ-साथ पूरे भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने
और आजीविका के नए अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज की कार्यशाला को मिली
सकारात्मक प्रतिक्रिया से हम खुश हैं और आगे भी हम मध्य प्रदेश एवं पूरे देश में एमएसएमई
इकोसिस्टम के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर सृजित करने के लिए समर्पित रहेंगे। फ्लिपकार्ट
समर्थ के माध्यम से हमारा लक्ष्य उन्हें जरूरी जानकारी, टूल्स एवं राष्ट्रीय बाजार तक पहुंच
प्रदान करना है, जिससे उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने कारोबार को बढ़ाने में मदद मिले।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि
ग्रामीण महिला कारीगरों, शिल्पकारों और स्वयं सहायता समूहों को ई-कॉमर्स में कदम बढ़ाने के
लिए जरूरी जानकारी प्रदान करते हुए हम स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-
साथ उनके लिए विकास के नए अवसर सृजित कर सकते हैं। आज की कार्यशाला में फ्लिपकार्ट
द्वारा प्रदान किए गए दिशानिर्देश एवं संसाधन बहुत लाभकारी रहे हैं और इनसे सीखने का
व्यापक अनुभव मिला है। हमें उम्मीद है कि इससे इन सभी को अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को
बढ़ाने और अपनी सफलता को गति देने के लिए जरूरी कौशल मिला है।

Related posts:

बच्चों की जरूरतों के मुताबिक खुद को तैयार करेगा उदयपुर
‘फाईनेंशल एवं डिजिटल साक्षरता’ अभियान लॉन्च करने के लिए कोलगेट व सेवा मंदिर से साझेदारी
Ministry of Housing and Urban Affairs launches NurturingNeighbourhoods Challenge in India
माउंटेन ड्यू आइस ने भारत में अपना पहला कैंपेन शुरू किया
धरोहर संस्थान और केंद्रीय संस्कृति विश्वविद्यालय के बीच अनुबंध
HDFC Bank Parivartan launches #EnginesOffcampaign in 40 cities
SAHIL POONIA OF ZINC FOOTBALL WINS BEST GOALKEEPER AWARD IN HIS DEBUT FOR INDIA AT SAFF U-17 CHAMPIO...
आईआईआरएफ की रैंकिंग में विद्यापीठ राजस्थान में दूसरे, राष्ट्रीय स्तर पर 37वें पायदान पर
Udaipur artist qualified for Guinness world record.
Hindustan Zinc’s in-house innovations get global recognitions, receive grants for US Patents
Hindustan Zinc setting up a state-of-the-art ‘field hospital’ in Dariba against second wave of COVID
Himalaya Lip Care brings its flagship initiative “Muskaan” to Madhya Pradesh and Chhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *